ETV Bharat / state

केंद्री सुसाइड-मर्डर केस: JCCJ ने गठित किया जांच दल, अमित जोगी पहुंचे केंद्री

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की संदिग्ध मौत के बाद से सियासत तेज है. रायपुर के केंद्री गांव में 5 लोगों की मौत के मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) (JCCJ) ने जांच दल का गठन किया है. इस जांच दल के साथ जेसीसी (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी केंद्री गांव पहुंचे हैं.

jccj set up investigation team to investigate 5 member death of kendri village in raipur
अमित जोगी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश अध्यक्ष
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 11:28 AM IST

Updated : Nov 20, 2020, 3:38 PM IST

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) यानी JCCJ ने अभनपुर के केन्द्री में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत मामले में जांच दल का गठन किया है. जेसीसी(जे) के जांच दल के साथ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी केंद्री पहुंचे हैं. बता दें कि 17 नवंबर को कमलेश साहू ने अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर खुदकुशी कर ली थी. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद से आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान होकर कमलेश साहू ने ये कदम उठाया था.

पढ़ें- मौत पर सियासत! बघेल के सवाल पर रमन का जवाब, 'आप भी आकर आंसू पोछ सकते थे'

JCCJ ने 15 सदस्यों की जांच टीम बनाई


JCCJ के जांच दल में रुक्मणि साहू, आर डी बंजारे, सुजीत डहरिया, राकेश जांगड़े, रोहित यादव, बीरेंद्र साहू, चुम्मन जांगड़े, सनत साहू, उमेश साहू, राजेन्द्र सिन्हा, बिसेसर हिरवानी, जितेंद्र साहू, अनुसुइया आडिल, रेखा आडिल और उद्दल मन्नाडे शामिल हैं.

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

इस दौरान मृतक कमलेश साहू के चाचा विषादराम साहू ने ETV भारत से बातचीत करते हुए कई खुलासे किए हैं. विषादराम साहू ने इस घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा कि घटना के बाद लगातार पुलिस ने मामले को उलझाने का काम किया. सुसाइड नोट में कमलेश साहू की हैंडराइटिंग नहीं है, बल्कि परिवार के लोगों की लिखावट है. इस घटना के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के तमाम आला नेताओं ने परिजनों से मुलाकात की है, साथ ही न्यायिक जांच की मांग की है.

पढ़ें- केंद्री मौत मामला: सरकार और पुलिस से नाराज परिजन, ETV भारत से बातचीत में कार्रवाई पर उठाए सवाल

5 लोगों का मिला था शव

अभनपुर के केंद्री गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों का शव मिला था. एक साथ पांच लोगों की मौत ने इलाके को दहलाकर रखा दिया था. पांच व्यक्तियों के शव मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जांच के आदेश दिए थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश साहू मां और पत्नी की बीमारी से परेशान रहता था. पुलिस ने बताया कि कमलेश साहू ने सबकी हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली.

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) यानी JCCJ ने अभनपुर के केन्द्री में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत मामले में जांच दल का गठन किया है. जेसीसी(जे) के जांच दल के साथ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी केंद्री पहुंचे हैं. बता दें कि 17 नवंबर को कमलेश साहू ने अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर खुदकुशी कर ली थी. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद से आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान होकर कमलेश साहू ने ये कदम उठाया था.

पढ़ें- मौत पर सियासत! बघेल के सवाल पर रमन का जवाब, 'आप भी आकर आंसू पोछ सकते थे'

JCCJ ने 15 सदस्यों की जांच टीम बनाई


JCCJ के जांच दल में रुक्मणि साहू, आर डी बंजारे, सुजीत डहरिया, राकेश जांगड़े, रोहित यादव, बीरेंद्र साहू, चुम्मन जांगड़े, सनत साहू, उमेश साहू, राजेन्द्र सिन्हा, बिसेसर हिरवानी, जितेंद्र साहू, अनुसुइया आडिल, रेखा आडिल और उद्दल मन्नाडे शामिल हैं.

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

इस दौरान मृतक कमलेश साहू के चाचा विषादराम साहू ने ETV भारत से बातचीत करते हुए कई खुलासे किए हैं. विषादराम साहू ने इस घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा कि घटना के बाद लगातार पुलिस ने मामले को उलझाने का काम किया. सुसाइड नोट में कमलेश साहू की हैंडराइटिंग नहीं है, बल्कि परिवार के लोगों की लिखावट है. इस घटना के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के तमाम आला नेताओं ने परिजनों से मुलाकात की है, साथ ही न्यायिक जांच की मांग की है.

पढ़ें- केंद्री मौत मामला: सरकार और पुलिस से नाराज परिजन, ETV भारत से बातचीत में कार्रवाई पर उठाए सवाल

5 लोगों का मिला था शव

अभनपुर के केंद्री गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों का शव मिला था. एक साथ पांच लोगों की मौत ने इलाके को दहलाकर रखा दिया था. पांच व्यक्तियों के शव मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जांच के आदेश दिए थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश साहू मां और पत्नी की बीमारी से परेशान रहता था. पुलिस ने बताया कि कमलेश साहू ने सबकी हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली.

Last Updated : Nov 20, 2020, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.