रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण का रण नजदीक है. लिहाजा सभी पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है. बुधवार को बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी. इसके साथ ही बुधवार को जेसीसीजे के तरफ से भी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है
जोगी कांग्रेस ने इन 11 उम्मीदवारों को दिया टिकट
- प्रेम नगर से जगलाल सिंह देहाती
- पाली तानाखार से छत्रपाल सिंह कंवर
- कोटा से रेणु जोगी
- बिलासपुर से अखिलेश पाण्डेय
- मस्तुरी से चांदनी भारद्वाज
- अकलतरा से ऋचा जोगी
- जैजैपुर से टेकचंद चंद्रा
- कसडोल से बाबा मनहरण गुरुसाईं
- रायपुर ग्रामीण से मनोज बंजारे
- गुंडरदेही से राजेंद्र कुमार राय
- भिलाई नगर से जहीर खान
रेणु जोगी और ऋचा जोगी को टिकट का ऐलान: इस लिस्ट में रेणु जोगी और ऋचा जोगी को भी टिकट देने का ऐलान किया गया है. रेणु जोगी को कोटा से उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि ऋचा जोगी को अकलतरा से चुनावी मैदान में उतारा गया है. रेणु जोगी और ऋचा जोगी ने छत्तीसगढ़ 2018 का चुनाव भी लड़ा था. जिसमें रेणु जोगी को जीत मिली थी. ऋचा जोगी को हार का सामना करना पड़ा था.
20 अक्टूबर को आई थी जेसीसीजे की पहली लिस्ट: जोगी कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 20 अक्टूबर को जारी की थी. इस सूची में पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. इस लिस्ट के बाद अब 25 अक्टूबर को जेसीसीजे के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है. इस तरह कुल 27 उम्मीदवारों का ऐलान जोगी कांग्रेस की तरफ से कर दिया गया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक जल्द ही अन्य जगहों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा.
जोगी कांग्रेस की पहली लिस्ट किन्हें मिला था टिकट, डालिए एक नजर
- पंडरिया से रवि चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया गया
- कवर्धा से सुनील केसरवानी पर पार्टी ने जताया भरोसा
- खैरागढ़ से लक्की कंवर नेताम को मिला टिकट
- डोंगरगढ़ से लोकनाथ भारती बने उम्मीदवार
- राजनंदगांव से शमशुल आलम को टिकट
- डोंगरगांव से मुकेश साहू बनाए गए उम्मीदवार
- खुज्जी से विनोद पुराम को दिया गया टिकट
- मोहला-मानपुर से नागेश पुराम को बनाया गया प्रत्याशी
- कोंडागांव से शंकर नेताम को दिया गया टिकट
- नारायणपुर से बलिराम कचलाम पर जेसीसीजे ने जताया भरोसा
- बस्तर से सोनसाय कश्यप को मिली उम्मीदवारी
- जगदलपुर से नवनीत चांद को दिया गया टिकट
- चित्रकोट से भरत कश्यप पर पार्टी ने लगाया दांव
- दंतेवाड़ा से बेला तेलाम को मिला टिकट
- बीजापुर से रामधर जुर्री बने उम्मीदवार
- कोंटा से देवेंद्र तेलाम को दिया गया टिकट
इस तरह जोगी कांग्रेस ने अपने पत्ते धीरे धीरे खोलने शुरू कर दिए हैं. लगभग 6 दिनों के अंदर जोगी कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की है. जिसमें कुल 27 प्रत्याशियों के चयन की घोषणा कर दी गई है.