रायपुर: राजधानी रायपुर में होगी एच आई वी संक्रमण पर वायरल लोड की जांच. टेस्ट के लिए अब सैंपल को मुंबई और दिल्ली भेजने की जरूरत नहीं होगी.
पढ़ें: बढ़ रही फाइलेरिया के मरीजों की संख्या, अधिकारी सालभर से खत्म करने का कर रहे दावे
दो करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज में वायरल लोड टेस्टिंग मशीन लगाई गई है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सोमवार को इसका शुभारंभ करेंगे.
24 मशीनें मौजूद
बता दें कि देश में अब तक ऐसी महज 24 मशीनें मौजूद हैं. जबकी एचआईवी पीड़ित मरीजों की संख्या 45 से ज्यादा है.