ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर आरटी रामचंद्रन की कोरोना से मौत - कोरोना संक्रमण से अंपायर की मौत

अंतरराष्ट्रीय अंपायर आरटी रामचंद्रन का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. आरटी रामचंद्रन ने साल 1993 से 1998 के बीच 4 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अंपायरिंग की थी.

international-umpire-rt-ramachandran-dies
अंपायर आरटी रामचंद्रन का निधन
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 3:06 PM IST

रायपुर: इंटरनेशनल अंपायर आरटी रामचंद्रन का निधन हो गया है. शुक्रवार सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. कोरोना संक्रमण के बाद से आरटी रामचंद्रन का 15 दिन से रायपुर के एमएम ई अस्पताल में इलाज चल रहा था. छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सदस्यों और खिलाड़ियों ने उनके निधन पर दु:ख व्यक्त किया है. वे भिलाई में परिवार के साथ रहते थे.

राजेश दवे, पूर्व खिलाड़ी

कोरोना से संकम्रित होने के बाद उनका इलाज पहले भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा था. लेकिन हालत में सुधार नहीं होने के कारण उनको सेक्टर 9 से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के एमएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज दौरान उनकी मौत हो गई.

परिवार का इलाज जारी

अंतरराष्ट्रीय अंपायर आरटी रामचंद्र कुछ दिनों पहले अपने पूरे परिवार के साथ एक पार्टी में गए थे. जिसके बाद उनका पूरा परिवार कोरोना सक्रमित हुआ था. उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एमएमआई अस्पताल में एडमिट कराया गया था. उनकी हालत ठीक होती हुई नजर आ रही थी लेकिन अचानक शुक्रवार की सुबह उनका निधन हो गया. उनकी पत्नी और दो बच्चों का इलाज फिलहाल रायपुर के एमएमआई अस्पताल में जारी है.

पढे़ं: धरमजयगढ़ के पूर्व विधायक ओम प्रकाश राठिया की कोरोना से मौत

पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश दवे ने जताया दुख

पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश दवे ने अंपायर आरटी रामचंद्र के निधन पर दुख जताया. उन्होंने बताया कि आरटी रामचंद्रन बहुत ही बढ़िया खिलाड़ी रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय अंपायर भी रहे हैं. उनका जाना छत्तीसगढ़ के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. उनका मार्गदर्शन हमेशा क्रिकेट की बेहतरी के लिए रहता था. उन्होंने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

पढ़ें: कोरबा: जनपद सीईओ की कोरोना वायरस से मौत, जिले में मचा हड़कंप

आर टी रामचंद्रन का सफर-

  • आरटी रामचंद्रन ने साल 1993 से 1998 के बीच 4 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अंपायरिंग की थी.
  • रामचंद्रन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा रणजी के 34 मैच खेले हैं.
  • कई राष्ट्रीय स्तर के मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं.
  • रामचंद्रन भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी रहे हैं.
  • रामचंद्रन भिलाई सेक्टर 10 के शंकराचार्य स्कूल के डायरेक्टर भी थे.

रायपुर: इंटरनेशनल अंपायर आरटी रामचंद्रन का निधन हो गया है. शुक्रवार सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. कोरोना संक्रमण के बाद से आरटी रामचंद्रन का 15 दिन से रायपुर के एमएम ई अस्पताल में इलाज चल रहा था. छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सदस्यों और खिलाड़ियों ने उनके निधन पर दु:ख व्यक्त किया है. वे भिलाई में परिवार के साथ रहते थे.

राजेश दवे, पूर्व खिलाड़ी

कोरोना से संकम्रित होने के बाद उनका इलाज पहले भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा था. लेकिन हालत में सुधार नहीं होने के कारण उनको सेक्टर 9 से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के एमएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज दौरान उनकी मौत हो गई.

परिवार का इलाज जारी

अंतरराष्ट्रीय अंपायर आरटी रामचंद्र कुछ दिनों पहले अपने पूरे परिवार के साथ एक पार्टी में गए थे. जिसके बाद उनका पूरा परिवार कोरोना सक्रमित हुआ था. उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एमएमआई अस्पताल में एडमिट कराया गया था. उनकी हालत ठीक होती हुई नजर आ रही थी लेकिन अचानक शुक्रवार की सुबह उनका निधन हो गया. उनकी पत्नी और दो बच्चों का इलाज फिलहाल रायपुर के एमएमआई अस्पताल में जारी है.

पढे़ं: धरमजयगढ़ के पूर्व विधायक ओम प्रकाश राठिया की कोरोना से मौत

पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश दवे ने जताया दुख

पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश दवे ने अंपायर आरटी रामचंद्र के निधन पर दुख जताया. उन्होंने बताया कि आरटी रामचंद्रन बहुत ही बढ़िया खिलाड़ी रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय अंपायर भी रहे हैं. उनका जाना छत्तीसगढ़ के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. उनका मार्गदर्शन हमेशा क्रिकेट की बेहतरी के लिए रहता था. उन्होंने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

पढ़ें: कोरबा: जनपद सीईओ की कोरोना वायरस से मौत, जिले में मचा हड़कंप

आर टी रामचंद्रन का सफर-

  • आरटी रामचंद्रन ने साल 1993 से 1998 के बीच 4 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अंपायरिंग की थी.
  • रामचंद्रन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा रणजी के 34 मैच खेले हैं.
  • कई राष्ट्रीय स्तर के मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं.
  • रामचंद्रन भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी रहे हैं.
  • रामचंद्रन भिलाई सेक्टर 10 के शंकराचार्य स्कूल के डायरेक्टर भी थे.
Last Updated : Feb 5, 2021, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.