ETV Bharat / state

कोरोना के मद्देनजर CM भूपेश ने महानदी और इंद्रावती भवन में जरुरी व्यवस्था करने के दिए निर्देश - महानदी भवन मंत्रालय

महानदी भवन और इंद्रावती भवन में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां कार्यरत कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसे लेकर सीएम ने मुख्य सचिव को दोनों भवनों में कोरोना से बचाव के लिए जरुरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

Mahanadi Bhavan
महानदी भवन
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 12:27 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महानदी भवन मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन में शासकीय काम-काज सुचारू रूप से संचालित हो, इसके लिए उन्होंने सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिया है. साथ ही मुख्य सचिव आरपी मंडल को सभी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा कर दोनों भवनों में जरुरी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने दायित्वों के निर्वहन में किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका उपाए किया जाए. सीएम ने इस संबंध में मुख्य सचिव को भी आदेशित किया है. उन्होंने सभी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों से कार्यालयों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपायों के बारे में चर्चा कर, सुरक्षा उपायों को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए हैं. जिससे की दोनों भवनों में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

मंत्रालय में कोरोना का कहर, इंद्रावती भवन बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

कर्मचारियों ने की थी भवन बंद करने की मांग

बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी में भी कोरोना के कई मामले सामने आ चुके हैं. रायपुर के इंद्रावती भवन (मंत्रालय) में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. यहां कोरोना से तीसरी मौत हो गई है. इंद्रावती भवन में कोरोना से हुई मौत के बाद कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा है. अधिकारी और कर्मचारियों ने कुछ दिनों पहले सरकार से इंद्रावती भवन में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी. साथ ही भवन को कुछ दिनों के लिए बंद करने की भी मांग की थी.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महानदी भवन मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन में शासकीय काम-काज सुचारू रूप से संचालित हो, इसके लिए उन्होंने सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिया है. साथ ही मुख्य सचिव आरपी मंडल को सभी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा कर दोनों भवनों में जरुरी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने दायित्वों के निर्वहन में किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका उपाए किया जाए. सीएम ने इस संबंध में मुख्य सचिव को भी आदेशित किया है. उन्होंने सभी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों से कार्यालयों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपायों के बारे में चर्चा कर, सुरक्षा उपायों को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए हैं. जिससे की दोनों भवनों में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

मंत्रालय में कोरोना का कहर, इंद्रावती भवन बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

कर्मचारियों ने की थी भवन बंद करने की मांग

बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी में भी कोरोना के कई मामले सामने आ चुके हैं. रायपुर के इंद्रावती भवन (मंत्रालय) में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. यहां कोरोना से तीसरी मौत हो गई है. इंद्रावती भवन में कोरोना से हुई मौत के बाद कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा है. अधिकारी और कर्मचारियों ने कुछ दिनों पहले सरकार से इंद्रावती भवन में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी. साथ ही भवन को कुछ दिनों के लिए बंद करने की भी मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.