रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई है. इसके लिए भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकताओं का डॉटा-बेस तैयार किया जा रहा है. यह डॉटा-बेस टीकाकरण के लिए प्राथमिकता तय करने में सहायक होगा. डॉटा-बेस में शामिल होने का मतलब ये नहीं तात्पर्य यह नहीं है कि उनका अनिवार्य रूप से टीकाकरण किया जाएगा. इस संबंध में निर्णय भारत सरकार की ओर से लिया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि टीकों के भंडारण और संधारण के लिए राज्य के पास पर्याप्त व्यवस्था है. इनके सुरक्षित संधारण के लिए अभी 530 कोल्ड-चेन (शीत श्रृंखला) प्वाइंट क्रियाशील है. साथ ही 80 नए कोल्ड-चेन प्वाइंट भी शुरू किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में टीकों की कुल संधारण क्षमता 1 लाख 5 हजार लीटर है, जो कि आवश्यकता से 60 हजार लीटर अधिक है. इस क्षमता को बढ़ाने के लिए नया वॉक-इन-कूलर उपलब्ध कराया गया है.
पढ़ें: SPECIAL: कोरोना संकट से टीकाकरण अभियान पर असर, जानकारों ने जताई चिंता
टीकाकरण की तैयारियां पूरी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के सुचारू संचालन और बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय के लिए राज्य टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय स्टीयरिंग समिति का भी गठन किया जा रहा है. इसके अलावा सभी जिलों में भी जिला टास्क फोर्स समिति के गठन के आदेश दिए गए हैं. कोविड-19 टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक राज्य नोडल अधिकारी होंगी और राज्य टीकाकरण अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे. जिलों के लिए नोडल अधिकारी संबंधित कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे. भारत सरकार की ओर से मिले निर्देशों के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: SPECIAL: कोरोना से 'जंग' जीतने के बाद भी जीने की जद्दोजहद, ठीक हुई बीमारी लेकिन नहीं गए लक्षण
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में बुधवार को 2 हजार 262 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 1 हजार 165 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 773 है. जबकि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 1 लाख 94 हजार 499 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से अब तक 2316 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बुधवार को कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 83,13,876 बताई है. इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि 1,23,611 लोगों की मौत हुई है और उपचार के बाद 76,56,478 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 83 लाख के पार पहुंच गई है. इनमें 1.23 लाख से ज्यादा लोगों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई है. देश में संक्रमण के 76 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है. केरल और दिल्ली इसमें शीर्ष पर है. इसके बाद महाराष्ट्र है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.