रायपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का मतदान खत्म. छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. प्रदेश की रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कोरबा सीट पर वोटिंग हुई. छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों के कुल एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता थे. रायपुर में 2343 मतदान केंद्र बनाए गए थे. रायपुर में कुल 25 उम्मीदवार मैदान में हैं. सुरक्षा के लिए हजारों जवानों की तैनाती की गई थी.
अपडेट-
- 4 बजे तक 52.73% वोटिंग.
- पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने किया मतदान.
- बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने किया मतदान.
- बलौदाबाजार में फर्जी मतदान का मामला आया सामने.
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने डाला वोट.
- कांग्रेस प्रत्याशी और महापौर प्रमोद दुबे और मतदानकर्मियों के बीच नोक-झोंक.
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डाला वोट.
- रमेश बैस ने डाला वोट, रायपुर सीट पर जीत का दावा किया.
- भाजपा कैंडिडेट सुनील सोनी ने किया मतदान.
- कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने वोट डाला.
- राजधान के पोलिंग बूथ नंबर-74 में वोटर से पेन कार्ड मांगने पर बवाल.
- डीआईजी एसआईबी और नक्सल ऑपरेशन पी सुंदरराज ने पत्नी के साथ किया मतदान.
- रायपुर के कई पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब.
- सेंट पाल स्कूल 26 नंबर, विवेकानंद नगर 38 नंबर बूथ, संत कंवर राम कन्या शाला बूथ नंबर 19 में ईवीएम खराब.
- कुशालपुर शासकीय प्राथमिक शाला बूथ नंबर 156 में वोटिंग शुरू नहीं हो पाई.
- जय नारायण पांडे स्कूल स्थित मतदान केंद्र 49 में मतदान शुरू नहीं हुआ.
रायपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के सामने कांग्रेस के प्रमोद दुबे हैं.
रायपुर लोकसभा क्षेत्र पर एक नजर
- रायपुर में पुरुष मतदाताओं की संख्या दस लाख 71 हजार 921 है. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 27 हजार 662 है.
- 20 से 29 वर्ष के पुरुष मतदाताओं की संख्या तीन लाख आठ हजार 216, 30 से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 98 हजार 456, 40 से 49 आयु वर्ग वाले 21 लाख 11 हजार 108, 50 से 59 आयु वर्ग वाले 12 लाख 71 हजार 161, 60 से 69 आयु वर्ग वाले 65 हजार 477, 70 से 79 आयु वर्ग वाले 26 हजार 876, 80 से 100 आयु वर्ग वाले छह हजार 914 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 51 पुरुष मतदाता..
- रायपुर लोकसभा क्षेत्र में दस लाख 38 हजार 886 महिला मतदाता.
- इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 19 हजार 859.
- वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या तीन लाख एक हजार 846, 30 से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 94 हजार 705, 40 से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 99 हजार 613, 50 से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 17 हजार 382, 60 से 69 आयु वर्ग वाले 66 हजार 276, 70 से 79 आयु वर्ग वाले 30 हजार 276, 80 से 100 आयु वर्ग वाले आठ हजार 851 और 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 78.
- यहां तृतीय लिंग के 297 और 16 हजार 931 दिव्यांग मतदाता.