रायपुर: दिल्ली की निर्भया सबको याद है, अब हैदराबाद की निर्भया की सबके जेहन में रह जाएगी. 16 दिसंबर आ रहा है, साल 2012 में हुई इस दरिंदगी ने पूरे देश को हिला दिया था. लेकिन यकीन मानिए 7 साल बाद भी कुछ बदला नहीं है.
हैदराबाद की निर्भया भी हर साल तारीख के साथ ही याद की जाएगी और हां यहां एक तरफ हम उबल रहे हैं, वहां दूसरी तरफ थानों में दुष्कर्म के केस दर्ज हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में अकेले बिलासपुर में ही 2 दिसंबर को दुष्कर्म के दो मामले दर्ज हुए हैं. एक ने तो रोंगटे ही खड़ कर दिए. जया बच्चन सदन में जब कहती हैं कि रेप के आरोपियों को भीड़ को सौंप दिया जाए तो लगता है कि गलत क्या है.
बिलासपुर में दो मामले दर्ज
बात छत्तीसगढ़ की करते हैं. बिलासपुर के गौरेला थाना क्षेत्र में 16 साल की दिव्यांग नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. दरिदों ने युवती के साथ हैवानियत की सारी हदें पार की. डॉक्टर ने बताया कि पीड़िता के निजी अंगों में चोट है. लड़की जिंदा तो है, जिंदा लाश की तरह. वहीं राजधानी में एक महिला और उसके ढाई साल के मासूम बेटे की अधजली लाश मिली है. पुलिस पता नहीं लगा पाई है कि ये आत्महत्या है या हत्या. वजह तो दूर की बात है.
संसद में हुई बहस
अब जरा देश की संसद चलते हैं. राज्यसभा चल रही थी. हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ हुई वारदात का जिक्र और हमारे सांसदों की चर्चा सुनने लायक थी. उस बहस में हर किसी ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले लेकिन ये सजा देगा कौन, तो इसका जवाब भी सदन में ही मिला. सभापति की बात में मिला...सदस्यों की बात में मिला.
सांसदों ने रखी अपनी बात
विजिला सत्यानंद तमिलनाडु से राज्यसभा आती हैं AIADMK से कहती हैं, आज जब अखबार खोला तो वो रेप की खबरों से पटा हुआ था. वे भावुक हो गईं इसे बोलते-बोलते. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह कहते हैं कानून का सख्त पालन होता तो निर्भया की मां इंसाफ के लिए न भटकती. तेलंगाना, टीआरएस से सांसद प्रकाश बांडा कहते हैं कि वो कानून बनाइए जो ऐसे आरोपियों को फौरन सजा दिलाए.
संसद में चर्चा, देश में दर्ज हो रहे थे रेप केस
अब इधर संसद में चर्चा चल रही थी, उधर देशभर में रेप के मामले दर्ज हो रहे थे. तारीख 2 दिसंबर उत्तर प्रदेश के कासगंज में गैंगरेप, हिमाचल प्रदेश के मंडी में दुष्कर्म, झारखंड की लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप के मामले ने वैसे ही प्रदेश को दहला रखा है. बिहार के बेतियां में रेप तो वहीं राजस्थान में पिता पर बेटी को जंजीरों में बांधकर रेप का आरोप लगा है.
उत्तराखंड में रविवार को कर्नाटक एक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई. मध्य प्रदेश के इंदौर में महू से लापता हुई मासूम का शव मिला है, रेप की आशंका जताई जा रही है. अब सबसे सही तो कहा बिहार से आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने. जो हम कह रहे हैं, उन्होंने वही कहा कि हम अपनी बच्चियों को महफूज मुल्क नहीं दे रहे हैं.
भारत में क्यों नहीं मिलती जल्दी सजा
उत्तर कोरिया में रेप करने वालों को सरेआम गोली मारी जाती है...यूएई में दुषकर्म करने वालों को एक हफ्ते में फांसी मिल जाती है. पौलैंड नपुंसक बनाने की सजा देता है. इंडोनेशिया में रेप के आरोपी में महिलाओं के हार्मोन डाल दिए जाते हैं और भारत में. यहां तो तारीख पर तारीख मिलती है...क्या गलत है अगर बेटियां कहें कि कौन सा शहर अपना, कौन सा प्रदेश...हमारा कौन सा देश ?