रायपुर: रायपुर नगर पालिक निगम के जल विभाग ने अमृत मिशन योजना के तहत देवपुरी, कचना, आमासिवनी में आधुनिकीकरण सहित नवीन जलागारों का लोकार्पण किया है. नागरिकों को नदी का मीठा जल उपलब्ध कराने की सौगात दी है. कचना, आमासिवनी, देवपुरी में नए जलागारों का शुभारंभ करने से नागरिकों को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. महापौर एजाज ढेबर ने इस अवसर पर अमृत मिशन योजना के तहत देवपुरी कचना, आमासिवनी के नये जलागारों के आधुनिकीकरण के काम के लिए नगर निगम जल विभाग ने अमृत मिशन की टीम की सराहाना की है.
पढ़ें: 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले रायपुर में नहीं हैं मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि देवपुरी में नवनिर्मित जल टंकी की क्षमता 20 लाख लीटर है. टंकी की स्टेजिंग हाईट 20 मीटर है. टंकी में रायपुर की पेयजल योजना की तर्ज पर फिल्टर प्लांट रावणभाठा से शुद्ध पेयजल पंप किया जाना है. इसके लिए 2630 मीटर और 3170 एमएम व्यास की राईजिंगमेन एमएमआई टेपिंग प्वॉइंट से बिछाई गई है. जल टंकी से प्रतिदिन जल वितरण के लिए लगभग 48 किलोमीटर डीआई जल वितरण पाइप लाइन बिछाई गई है. देवपुरी जलागार के निर्माण में 12 करोड रुपये की लागत आई है.
पढ़ें: रायपुर: महापौर के 1 साल के काम को लेकर ये है रायपुरियंस की राय
17000 लोगों को मिलेगा साफ पानी
जल टंकी निर्माण का सुपर विजन नगर निगम की कंसल्टेंट कंपनी मेसर्स आईपीई ग्लोबल द्वारा किया गया है. बाबू जगजीवन राम वार्ड क्रमांक 53 के तहत देवपुरी बस्ती, डुमरतराई बस्ती, सांई वाटिका, वर्धमान नगर, गेला राम नगर में जलप्रदाय होना है. इसके साथ ही समीप स्थित हिमालयन हाइट प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों में भी पेयजल दिया जाएगा. इस प्रकार लगभग 17000 की वर्तमान जनसंख्या को देवपुरी जलगार से शुद्ध पेयजल का सीधा लाभ प्राप्त होगा.
10 लाख लीटर की पानी टंकी
अमृत मिशन योजना के तहत जल टंकी के कमांड एरिया में हाउस कनेशन के लिए वाटर मीटर के साथ पाइप लगाया जा रहा है. ताकि घर के अंदर घर मालिक अपना पाइप कनेक्ट कर स्थायी नल लगा सके. महापौर ने बताया कि कचना में अमृत मिशन योजना के तहत नवनिर्मित जल टंकी की क्षमता 1000 किलो लीटर (10 लाख लीटर) है. इसकी स्टेजिंग हाइट 18 मीटर है. जल टंकी में रायपुर पेयजल योजना की भांति फिल्टर प्लांट से शुद्ध पेयजल पंप किए जाने हैं.
6000 लोगों को मिलेगा साफ पानी
आमासिवनी मे नवनिर्मित जल टंकी की क्षमता 10 लाख लीटर है. इसकी स्टेजिंग हाइट 18 मीटर है. जल टंकी से प्रतिदिन जल वितरण के लिए कमांड क्षेत्र में लगभग 12 किलोमीटर डीआई जल वितरण पाइप लाईन बिछाई गई है. जल टंकी के निर्माण में 86 लाख रुपये की लागत आई है. पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8 के तहत आमासिवनी बस्ती, झंडा चैक, नया पारा, शनिमंदिर के आस पास के क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. लगभग 6000 की वर्तमान जनसंख्या को आमासिवनी जलगार से शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा.
प्रेसवार्ता में कई अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद
इस दौरान महापौर एजाज ढेबर, ग्रामीण विधायक ,सत्यनारायण शर्मा, धरसींवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, सभापति प्रमोद दुबे, जलविभाग अध्यक्ष सतनाम पनाग, मौजूद रहे.