ETV Bharat / state

Important tips for Holi : भांग खाने का दिमाग पर असर, एक ही काम बार बार करते हैं, जानिए वजह - भांग का सेवन

Effects of Bhang on the brain: भांग का सेवन करने वाले कुछ लोगों पर यह नशा कम समय के लिए रहता है, वहीं कुछ लोगों को भांग का नशा काफी देर तक रहता है. भांग का अधिक सेवन करने से शरीर कंट्रोल में नहीं होता. कुछ लोग भांग मिली ठंडाई या मिठाई का सेवन करने के बाद एक ही हरकत को कई बार दोहराते हैं. आज हम जानेंगे ऐसा क्यों होता है.

know effect of eating cannabis
भांग खाने का दिमाग पर क्या होता है असर
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 2:46 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 1:01 PM IST

भांग खाने का दिमाग पर क्या होता है असर

रायपुर : होली का पर्व राजधानी सहित पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. होली पर्व का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. होली के पर्व में लोग आपसी दुश्मनी और लड़ाई झगड़े को भूलकर मौज-मस्ती मनाने के लिए होली त्यौहार का इंतजार साल भर करते हैं. होलिका दहन के दिन से ही होली का सुरूर दिखाई देने लगता है. लोग भांग का सेवन करके इस पर्व में जमकर खूब मौज मस्ती करते हैं. आइए जानते हैं, ऐसी क्या चीज है, जो लोग भांग के सेवन करने के बाद बार-बार करते हैं.


कैसे होता है भांग का असर :डाइटिशियन डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव ने बताया कि "भांग एक प्रकार की पत्ती होती है. पत्तियों को पीसकर बनाया जाता है. भांग का सेवन खासतौर पर महाशिवरात्रि और होली में किया जाता है. भांग का सेवन किया जाता है, तो शरीर पर इसका नशा धीरे-धीरे चढ़ने लगता है, अलग-अलग लोगों को इसका अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलता है. भांग का नशा किसी को धीरे-धीरे होता है, और किसी को बहुत जल्दी ही भांग का नशा चढ़ने लगता है, भांग का नशा करने के बाद डाइजेस्टिव सिस्टम पर इसका असर दिखने लगता है. व्यक्ति के मस्तिष्क पर भी इसका सीधा असर पड़ता है. अगर कोई व्यक्ति हार्ट का पेशेंट है, तो उसे बिल्कुल भी भांग का सेवन नहीं करना चाहिए. ब्लड प्रेशर के मरीज को भी भांग के नशे से दूर रहना चाहिए. ऐसे लोग अगर भांग का सेवन करते हैं, तो उनका ब्लड प्रेशर या तो बहुत ज्यादा हाई हो सकता है, या बहुत ज्यादा लो हो सकता है."

भांग खाने से क्यों रिपीट होती हैं क्रियाएं : डायटिशियन डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव का कहना है कि "भांग का सेवन करने से व्यक्ति एक ही क्रिया को कई बार करने लगता है. लगातार भांग के सेवन से आदी होने पर कुछ चीजों को भूलने के साथ ही इसका असर याददाश्त पर भी देखने को मिलता है. कई ऐसी क्रियाओं को दोहराने लगता है, जैसे अगर कोई व्यक्ति भांग का सेवन करता है, तो बोलता है, तो बोलते ही रहता है. हंस रहा है, तो हंसने लगता है. किसी चीज को खा रहे हैं, तो लगातार खाने लगते हैं. इस तरह की क्रियाएं अगर दोहराते हैं तो इसका सीधा असर नर्वस सिस्टम पर पड़ता है."

ये भी पढ़ें- अपने घर पर गुलाल बनाकर खेलें होली

नर्वस सिस्टम पर असर डालता है भांग :डाइटिशियन डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव ने बताया कि "व्यक्ति भांग के सेवन करने के बाद उनकी सारी तंत्रिकाएं एक्टिवेट हो जाती हैं, व्यक्ति नशा करने के पहले जो क्रिया करता रहा है, उस क्रिया को नशा करने के बाद लगातार करने के साथ ही उसे दोहराने लग जाता है. सारे नर्वस सिस्टम ब्रेन से कंट्रोल होते हैं. इस वजह से इस तरह की क्रियाएं होने लगती है. भांग के सेवन से सीबीटी ऑइल सिक्रेशन बढ़ जाता है. ब्लड सप्लाई के थ्रू ब्रेन में जाता है. ब्रेन में इंपैक्ट पड़ने के कारण सारे आर्गन इफेक्टेड हो जाते हैं. डाइजेस्टिव सिस्टम को भी प्रभावित करता है. भांग का सेवन करने से हार्मोन का रिफ्लेक्शन बढ़ जाता है, और ज्यादा भूख लगने लगती है, और व्यक्ति बहुत ज्यादा खाने लगता है."

भांग खाने का दिमाग पर क्या होता है असर

रायपुर : होली का पर्व राजधानी सहित पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. होली पर्व का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. होली के पर्व में लोग आपसी दुश्मनी और लड़ाई झगड़े को भूलकर मौज-मस्ती मनाने के लिए होली त्यौहार का इंतजार साल भर करते हैं. होलिका दहन के दिन से ही होली का सुरूर दिखाई देने लगता है. लोग भांग का सेवन करके इस पर्व में जमकर खूब मौज मस्ती करते हैं. आइए जानते हैं, ऐसी क्या चीज है, जो लोग भांग के सेवन करने के बाद बार-बार करते हैं.


कैसे होता है भांग का असर :डाइटिशियन डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव ने बताया कि "भांग एक प्रकार की पत्ती होती है. पत्तियों को पीसकर बनाया जाता है. भांग का सेवन खासतौर पर महाशिवरात्रि और होली में किया जाता है. भांग का सेवन किया जाता है, तो शरीर पर इसका नशा धीरे-धीरे चढ़ने लगता है, अलग-अलग लोगों को इसका अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलता है. भांग का नशा किसी को धीरे-धीरे होता है, और किसी को बहुत जल्दी ही भांग का नशा चढ़ने लगता है, भांग का नशा करने के बाद डाइजेस्टिव सिस्टम पर इसका असर दिखने लगता है. व्यक्ति के मस्तिष्क पर भी इसका सीधा असर पड़ता है. अगर कोई व्यक्ति हार्ट का पेशेंट है, तो उसे बिल्कुल भी भांग का सेवन नहीं करना चाहिए. ब्लड प्रेशर के मरीज को भी भांग के नशे से दूर रहना चाहिए. ऐसे लोग अगर भांग का सेवन करते हैं, तो उनका ब्लड प्रेशर या तो बहुत ज्यादा हाई हो सकता है, या बहुत ज्यादा लो हो सकता है."

भांग खाने से क्यों रिपीट होती हैं क्रियाएं : डायटिशियन डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव का कहना है कि "भांग का सेवन करने से व्यक्ति एक ही क्रिया को कई बार करने लगता है. लगातार भांग के सेवन से आदी होने पर कुछ चीजों को भूलने के साथ ही इसका असर याददाश्त पर भी देखने को मिलता है. कई ऐसी क्रियाओं को दोहराने लगता है, जैसे अगर कोई व्यक्ति भांग का सेवन करता है, तो बोलता है, तो बोलते ही रहता है. हंस रहा है, तो हंसने लगता है. किसी चीज को खा रहे हैं, तो लगातार खाने लगते हैं. इस तरह की क्रियाएं अगर दोहराते हैं तो इसका सीधा असर नर्वस सिस्टम पर पड़ता है."

ये भी पढ़ें- अपने घर पर गुलाल बनाकर खेलें होली

नर्वस सिस्टम पर असर डालता है भांग :डाइटिशियन डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव ने बताया कि "व्यक्ति भांग के सेवन करने के बाद उनकी सारी तंत्रिकाएं एक्टिवेट हो जाती हैं, व्यक्ति नशा करने के पहले जो क्रिया करता रहा है, उस क्रिया को नशा करने के बाद लगातार करने के साथ ही उसे दोहराने लग जाता है. सारे नर्वस सिस्टम ब्रेन से कंट्रोल होते हैं. इस वजह से इस तरह की क्रियाएं होने लगती है. भांग के सेवन से सीबीटी ऑइल सिक्रेशन बढ़ जाता है. ब्लड सप्लाई के थ्रू ब्रेन में जाता है. ब्रेन में इंपैक्ट पड़ने के कारण सारे आर्गन इफेक्टेड हो जाते हैं. डाइजेस्टिव सिस्टम को भी प्रभावित करता है. भांग का सेवन करने से हार्मोन का रिफ्लेक्शन बढ़ जाता है, और ज्यादा भूख लगने लगती है, और व्यक्ति बहुत ज्यादा खाने लगता है."

Last Updated : Mar 7, 2023, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.