रायपुर: एक तरफ कोरोना काल में दुनियाभर में अर्थ व्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा है, कई बड़ी कंपनियों को भी आय में काफी कमी हुई है, इसका सीधा असर वहां काम कर रहे कर्मचारियों की नौकरियों पर भी पड़ा, लेकिन इस विपरित परिस्थिति में आईआईएम रायपुर का प्लेसमेंट (IIM Raipur students placement) काफी जोरदार रहा है. IIM रायपुर में 2019-21 बैच के छात्रों ने कई बड़ी कंपनियों में इस दौरान अच्छे-खासे पैकेज में नौकरियां हासिल की हैं. इस साल 245 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे, जिनमें सभी को प्लेसमेंट मिला है.
![iim-raipur-students-got-best-jobs-even-during-corona-period](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12327726_iimb_imgjpg.jpeg)
इस साल का सर्वाधिक पैकेज 30 लाख रहा
आईआईएम से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल 140 से ज्यादा कंपनियों ने प्लेसमेंट के लिए संपर्क किया. इनमें मार्केटिंग, फायेनेंस, आईटी, समेत कई सेक्टर की बड़ी कंपनियां शामिल हैं. इस साल सबसे ज्यादा 30 लाख रुपए के पैकेज में जॉब एक स्टूडेंट को मिली है.वहीं औसत पैकेज की बात की जाए तो 15.11 लाख रुपए का रहा है.
![iim-raipur-students-got-best-jobs-even-during-corona-period](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12327726_iima_imgjpg.jpeg)
सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर में मिली नौकरियां
आईआईएम रायपुर के कैंपस प्लेसमेंट में सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर में नौकरियां मिली है, जो कि कुल प्लेसमेंट का 37 फीसदी रहा. इसके अलावा BFSI सेक्टर में भी इस बार अच्छी खासी नौकरियां लगी जो कुल प्लेसमेंट का 18 फीसदी है. वहीं स्ट्रेटजी और कंसल्टिंग के लिए भी 14 फीसदी युवा चुने गए.
नियुक्ति के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों का हल्लाबोल, सिर मुंडवाया और जूते पॉलिश किए
किस सेक्टर में मिला कितना पैकेज
आईआईएम रायपुर में हुए प्लेसमेंट में स्ट्रैटेजी और कंसल्टिंग सेक्टर में सर्वाधिक सैलरी का पैकेज 19 लाख 60 हजार रहा है. वहीं इस सेक्टर में औसत 18 लाख 42 हजार रुपए के पैकेज का रहा है. BFSI सेक्टर में 27 लाख का पैकेज सर्वाधिक रहा है. वहीं आईटी सेक्टर में 28 लाख का पैकेज. MFCG में 18 लाख 40 हजार का पैकेज. जबकि सर्वाधिक 30 लाख का पैकेज अन्य सेक्टर से आया है.
पिछले साल के मुकाबले घटा इस साल का सर्वाधिक पैकेज
कोरोना काल में जिस तरह सौ फीसदी प्लेसमेंट बड़ी कंपनियों ने किया है, वह उत्साह बढ़ाने वाला है. लेकिन पिछले वर्ष से तुलना की जाए तो, जहां इस साल हाइएस्ट पैकेज 30 लाख का है, वहीं पिछले साल (2018-20) सर्वाधिक पैकेज 46 लाख रुपए तक गया था. 2017-19 में हाइएस्ट पैकेज 24 लाख गया था.
जगी उम्मीद की किरण
आईआईएम रायपुर में जिस तरह स्टूडेंट्स का सलेक्शन बड़ी कंपनियों में हुआ है. हर साल जिस तरह यहां देश और दुनियां की जानी मानी कंपनी प्लेसमेंट के लिए पहुंच रही हैं. इससे उम्मीद की नई किरण जरूर जगी है. साथ ही ये भरोसा बढ़ा है कि करोना जैसी महामारी को हमारी अर्थ व्यव्स्था भी चुनौती दे रही हैं. जल्द इस पर विजय प्राप्त कर रोजगार के लिए एक बेहतर माहौल हर तरफ तैयार होगा.