ETV Bharat / state

Hanuman Ji: सपने में हनुमान जी दिखाई देते है तो कर लें मंगलवार के दिन ये काम - हनुमान जी को चोला चढ़ाना

Hanuman Ji: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में हनुमान जी को देखना जीवन में किस बात का संकेत करता है, आइए जानते हैं...

darshan of hanuman ji
हनुमान जी की दर्शन
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 1:46 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 2:02 PM IST

रायपुर: हनुमान जी को सपने में देखना जीवन में कुछ विशेष बातों को इंगित करता है. हनुमान जी की पूजा सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाली बताई गई हैं. इसीलिए हनुमान जी को संकट मोचक भी कहा जाता है. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का दिन विशेष है. आज यानि मंगलवार का दिन है.

यह भी पढ़ें: रायपुर में दो सदियों से विराजमान हैं राजाधिराज, हर रोज हवेली में होती है भव्य पूजा

हनुमान जी का बाल स्वरुप: सपने में हनुमान जी का बाल रूप दिखाई दे तो इसे शुभ संकेत के तौर पर माना जाता है. इस सपने का अर्थ ये होता है कि आने वाले दिनों में आपको आनंद की प्राप्ति होने वाली है. हनुमान जी का बालरूप इस बात का भी संकेत करता है कि आगामी दिनों में आप किसी नई विद्या को सीख सकते हैं. लोगों का स्नेह प्राप्त होगा. सेहत भी बेहतर होगी.

सपने में हनुमान जी के पंच मुख को देखना: सपने में आपको हनुमान जी पंच मुखी रूप दिखाई दे तो ये इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में हनुमान जी की विशेष कृपा आपको ऊपर करने वाले है. किसी कार्य के पूरा होने का भी ये रूप संकेत देता है. पंचमुखी हनुमान जी का सपने में दिखाई देना अत्यंत शुभ माना गया है. इस रूप को देखने से बड़ी समस्या से या तो निजात मिलता है या फिर कोई बड़ा लाभ प्राप्त होता है. भगवान का ये रूप जीवन में उन्नति का भी इशारा करता है.

मंगलवार के उपाय: हनुमान जी यदि सपने में दिखाई दें तो मंगलवार को हनुमान की विशेष पूजा करनी चाहिए. सपने में यदि हनुमान जी दंड देते हुए दिखाई दें तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए और क्षमा याचना करनी चाहिए. इस दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए. जरूरतमंद व्यक्तियों को दान आदि देना चाहिए. इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी करना चाहिए.

रायपुर: हनुमान जी को सपने में देखना जीवन में कुछ विशेष बातों को इंगित करता है. हनुमान जी की पूजा सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाली बताई गई हैं. इसीलिए हनुमान जी को संकट मोचक भी कहा जाता है. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का दिन विशेष है. आज यानि मंगलवार का दिन है.

यह भी पढ़ें: रायपुर में दो सदियों से विराजमान हैं राजाधिराज, हर रोज हवेली में होती है भव्य पूजा

हनुमान जी का बाल स्वरुप: सपने में हनुमान जी का बाल रूप दिखाई दे तो इसे शुभ संकेत के तौर पर माना जाता है. इस सपने का अर्थ ये होता है कि आने वाले दिनों में आपको आनंद की प्राप्ति होने वाली है. हनुमान जी का बालरूप इस बात का भी संकेत करता है कि आगामी दिनों में आप किसी नई विद्या को सीख सकते हैं. लोगों का स्नेह प्राप्त होगा. सेहत भी बेहतर होगी.

सपने में हनुमान जी के पंच मुख को देखना: सपने में आपको हनुमान जी पंच मुखी रूप दिखाई दे तो ये इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में हनुमान जी की विशेष कृपा आपको ऊपर करने वाले है. किसी कार्य के पूरा होने का भी ये रूप संकेत देता है. पंचमुखी हनुमान जी का सपने में दिखाई देना अत्यंत शुभ माना गया है. इस रूप को देखने से बड़ी समस्या से या तो निजात मिलता है या फिर कोई बड़ा लाभ प्राप्त होता है. भगवान का ये रूप जीवन में उन्नति का भी इशारा करता है.

मंगलवार के उपाय: हनुमान जी यदि सपने में दिखाई दें तो मंगलवार को हनुमान की विशेष पूजा करनी चाहिए. सपने में यदि हनुमान जी दंड देते हुए दिखाई दें तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए और क्षमा याचना करनी चाहिए. इस दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए. जरूरतमंद व्यक्तियों को दान आदि देना चाहिए. इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी करना चाहिए.

Last Updated : Apr 26, 2022, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.