ETV Bharat / state

रायपुर: राशन की दुकानों में लगी भारी भीड़, लोग लाइनों में लगकर खरीद रहे सामान - raipur corona virus update

प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर लॉकडाउन लगाया गया है. जहां रायपुर में 21 सितंबर रात 9 बजे से 28 सितंबर रात 12 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. इसी कारण से रविवार को बाजारों में भीड़ देखने को मिली.

huge crowd in ration shops due to lockdown in raipur
राशन की दुकानों में लगी भारी भीड़
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 6:56 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 8:49 PM IST

रायपुर: प्रदेश के बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए रायपुर में 21 सितंबर रात 9 बजे से 28 सितंबर रात 12 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. जिला प्रशासन ने रायपुर को पूर्ण कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है. बता दें कि प्रदेश में रोजाना तीन हजार से भी ज्यादा के केस सामने आ रहे हैं. जिसमें से 800 से 900 संक्रमित केस रायपुर से आ रहे हैं, वहीं 9 अबतक संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसी के मद्देनजर राजधानी रायपुर में एक बार फिर से 21 से 28 सितबंर तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है.

लोग लाइनों में लगकर खरीद रहे सामान

इस दौरान राजधानी में सभी व्यापार और दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. शासन से दिए गए नियम के अनुसार लॉकडाउन के दौरान सिर्फ दूध, मेडिकल और पेट्रोल पंप को निर्धारित समय तक खोलने की अनुमति होगी.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर सियासत, धरमलाल कौशिक के बयान पर कांग्रेस का पलटवार


बाजार में लगी भीड़

लॉकडाउन के फैसले को देखते हुए बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग लॉकडाउन को देखते हुए लोग घर जरूरी सामान लाइन में लगाकर दुकानों से लेते हुए दिखाई दिए. इस बीच राजधानी रायपुर के बाजारों में लोग लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखाई दिए. निजी शोपिंग मॉल के मैनेजर ने बताया कि यहां पहुंचने वाला हर शख्स का टेंपरेचर नापने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजेशन करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बिना मास्क वालों को सामान नहीं दिया जा रहा है.

huge crowd in ration shops due to lockdown in raipur
राशन की दुकानों में लगी भारी भीड़

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़े

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को लॉकडाउन लगाने के लिए स्वतंत्र निर्णय लेने की छूट दे रखी है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीज 3,842 मिले. कुल 17 मौतें हुईं. 2,614 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए और होम आइसोलेशन पूर्ण करने वालों की संख्या 668 समेत कुल स्वस्थ मरीज 3,281 हैं. मरने वालों में रायपुर संभाग से सात, बिलासपुर संभाग से चार, सरगुजा और बस्तर संभाग से दो- दो और अन्य राज्यों के दो लोगों की मौत हुई हैं. रायपुर में सबसे अधिक 672 नए मामले सामने आए. रायपुर में सबसे अधिक मामला होने के कारण जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है, कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने बताया कि इस बार के लॉकडाउन में पहले से ज्यादा सख्ती बरती जाएगी.

रायपुर: प्रदेश के बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए रायपुर में 21 सितंबर रात 9 बजे से 28 सितंबर रात 12 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. जिला प्रशासन ने रायपुर को पूर्ण कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है. बता दें कि प्रदेश में रोजाना तीन हजार से भी ज्यादा के केस सामने आ रहे हैं. जिसमें से 800 से 900 संक्रमित केस रायपुर से आ रहे हैं, वहीं 9 अबतक संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसी के मद्देनजर राजधानी रायपुर में एक बार फिर से 21 से 28 सितबंर तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है.

लोग लाइनों में लगकर खरीद रहे सामान

इस दौरान राजधानी में सभी व्यापार और दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. शासन से दिए गए नियम के अनुसार लॉकडाउन के दौरान सिर्फ दूध, मेडिकल और पेट्रोल पंप को निर्धारित समय तक खोलने की अनुमति होगी.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर सियासत, धरमलाल कौशिक के बयान पर कांग्रेस का पलटवार


बाजार में लगी भीड़

लॉकडाउन के फैसले को देखते हुए बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग लॉकडाउन को देखते हुए लोग घर जरूरी सामान लाइन में लगाकर दुकानों से लेते हुए दिखाई दिए. इस बीच राजधानी रायपुर के बाजारों में लोग लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखाई दिए. निजी शोपिंग मॉल के मैनेजर ने बताया कि यहां पहुंचने वाला हर शख्स का टेंपरेचर नापने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजेशन करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बिना मास्क वालों को सामान नहीं दिया जा रहा है.

huge crowd in ration shops due to lockdown in raipur
राशन की दुकानों में लगी भारी भीड़

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़े

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को लॉकडाउन लगाने के लिए स्वतंत्र निर्णय लेने की छूट दे रखी है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीज 3,842 मिले. कुल 17 मौतें हुईं. 2,614 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए और होम आइसोलेशन पूर्ण करने वालों की संख्या 668 समेत कुल स्वस्थ मरीज 3,281 हैं. मरने वालों में रायपुर संभाग से सात, बिलासपुर संभाग से चार, सरगुजा और बस्तर संभाग से दो- दो और अन्य राज्यों के दो लोगों की मौत हुई हैं. रायपुर में सबसे अधिक 672 नए मामले सामने आए. रायपुर में सबसे अधिक मामला होने के कारण जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है, कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने बताया कि इस बार के लॉकडाउन में पहले से ज्यादा सख्ती बरती जाएगी.

Last Updated : Sep 20, 2020, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.