रायपुर: प्रदेश के बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए रायपुर में 21 सितंबर रात 9 बजे से 28 सितंबर रात 12 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. जिला प्रशासन ने रायपुर को पूर्ण कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है. बता दें कि प्रदेश में रोजाना तीन हजार से भी ज्यादा के केस सामने आ रहे हैं. जिसमें से 800 से 900 संक्रमित केस रायपुर से आ रहे हैं, वहीं 9 अबतक संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसी के मद्देनजर राजधानी रायपुर में एक बार फिर से 21 से 28 सितबंर तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है.
इस दौरान राजधानी में सभी व्यापार और दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. शासन से दिए गए नियम के अनुसार लॉकडाउन के दौरान सिर्फ दूध, मेडिकल और पेट्रोल पंप को निर्धारित समय तक खोलने की अनुमति होगी.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर सियासत, धरमलाल कौशिक के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
बाजार में लगी भीड़
लॉकडाउन के फैसले को देखते हुए बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग लॉकडाउन को देखते हुए लोग घर जरूरी सामान लाइन में लगाकर दुकानों से लेते हुए दिखाई दिए. इस बीच राजधानी रायपुर के बाजारों में लोग लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखाई दिए. निजी शोपिंग मॉल के मैनेजर ने बताया कि यहां पहुंचने वाला हर शख्स का टेंपरेचर नापने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजेशन करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बिना मास्क वालों को सामान नहीं दिया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़े
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को लॉकडाउन लगाने के लिए स्वतंत्र निर्णय लेने की छूट दे रखी है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीज 3,842 मिले. कुल 17 मौतें हुईं. 2,614 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए और होम आइसोलेशन पूर्ण करने वालों की संख्या 668 समेत कुल स्वस्थ मरीज 3,281 हैं. मरने वालों में रायपुर संभाग से सात, बिलासपुर संभाग से चार, सरगुजा और बस्तर संभाग से दो- दो और अन्य राज्यों के दो लोगों की मौत हुई हैं. रायपुर में सबसे अधिक 672 नए मामले सामने आए. रायपुर में सबसे अधिक मामला होने के कारण जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है, कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने बताया कि इस बार के लॉकडाउन में पहले से ज्यादा सख्ती बरती जाएगी.