रायपुर: ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि "भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से वैवाहिक जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं. इसके साथ ही महिलाओं और कुंवारी कन्याओं को रोजाना कात्यायनी देवी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से आपका पति आपसे प्यार करने लगता है. ज्योतिष में शुक्र को प्रेम, सौंदर्य और आकर्षण का कारक माना जाता है. यानी कि शुक्र का शुभ प्रभाव हो तो आपके जीवन में प्रेम, सौंदर्य और आकर्षण की कमी नहीं रहती. सुखी वैवाहिक जीवन जीने के लिए इन तीनों ही चीजों का होना बेहद जरूरी माना गया है.
यह भी पढ़ें: Valentines day gift: वैलेंटाइन डे पर इस तरह के गिफ्ट देकर कर सकते हैं अपने साथी को सरप्राइज़!
इस दिन करें शुक्र के बीज मंत्र का जप: शुक्र के शुभ प्रभाव प्राप्त करने के लिए महिलाओं को रोजाना शुक्र के बीज मंत्र का जप करना चाहिए. यह मंत्र इस प्रकार है. ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः. व्यक्ति को अपनी आय का कुछ हिस्सा दान जरूर करना चाहिए. इससे न सिर्फ समाज में उसका योगदान होता है, बल्कि उसके अशुभ ग्रहों का प्रभाव भी दूर होता है. किसी गरीब कन्या की शादी में दान करने से आपके वैवाहिक जीवन से अशुभ ग्रहों का प्रभाव समाप्त होता है. इसलिए गरीब कन्या के विवाह में कुछ न कुछ योगदान जरूर दें."
मां लक्ष्मी को मीठा पान करें अर्पित: ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी का कहना है कि "मां लक्ष्मी को मीठा पान अर्पित करने से भी दांपत्य जीवन में रस घुलता है. पति अपनी जीवनसंगिनी की बातों को तवज्जों देता है. अगर आप रोजाना नहीं चढ़ा सकते हैं, तो कम से कम हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी को मीठा पान जरूर अर्पित करें. इसके अलावा लक्ष्मी माता को इत्र अर्पित करने से भी पति के साथ आपके संबंधों में सुधार होता है. अगर आपके सामने कभी कोई ऐसा व्यक्ति आ जाता है. जिसको आंखों से दिखता न हो या फिर उसकी एक आंख खराब हो तो यथासंभव उसकी मदद अवश्य करें. ऐसे व्यक्ति की मदद करना भी परम पुण्य के कार्यों में से एक माना गया है. जो व्यक्ति आंखों से देख न पाए उसे हाथ पकड़कर रास्ता जरूर पार करवाना चाहिए."
श्रीयंत्र की रोजाना करें पूजा: ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि "रोजाना सुबह स्नान के बाद जब भगवान के दर्शन करें तो श्रीयंत्र की पूजा अवश्य करें. कहते हैं कि श्रीयंत्र की रोजाना पूजा करने से आपके घर में सुख समृद्धि का वास होता है, और आपका पति भी आपसे बेहद खुश रहता है. सप्ताह में कम से कम एक दिन कन्याओं की सेवा के लिए तय कर लें. इस दिन कन्या को खीर या फिर अन्य कोई मीठी वस्तु जरूर खिलाएं. इस काम को बृहस्पतिवार या फिर शुक्रवार को करना सबसे शुभ होता है. कहते हैं कि कन्याओं की सेवा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. वैवाहिक जीवन को खुशहाल करने का आशीर्वाद देती हैं. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है, और लक्ष्मी माता के साथ पत्नी को प्रसन्न करने के लिए यह दिन सबसे उपयुक्त होता है."