रायपुर: नगरीय निकाय में जीते कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के सम्मान के लिए 'जनमत का सम्मान' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह आयोजन राजधानी रायपुर के इनडोर स्टेडियम में रखा गया है.
'जनमत का सम्मान' कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ से जीते हुए पार्षद और महापौर शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मारकाम और तमाम कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता मौजूद हैं.