ETV Bharat / state

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अधिकारियों की ली बैठक - Discussion on corona in Raipur

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मंगलवार की शाम अहम बैठक ली. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी रेंज के IG, प्रदेश के सभी जिलों के SP शामिल हुए.

Home Minister Tamradhwaj Sahu
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अधिकारियों की ली बैठक
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 10:52 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के रायपुर स्थित आवास में वर्चुअल बैठक हुई. इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी रेंज के IG, प्रदेश के सभी जिलों के SP शामिल हुए. गृहमंत्री साहू ने लॉकडाउन वाले जिले जैसे दुर्ग, रायपुर के अधिकारियों से भी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने काे कहा. इसके अलावा 24 ऐसे DSP जिन्हें अब तक किसी तरह का प्रभार नहीं दिया गया, उन्हें भी ड्यूटी की जिम्मेदारी दिए जाने के निर्देश आला अफसरों को दिए गए.

बैठक में उन्होंने कोविड संक्रमण से मृत पुलिसवालों के परिजनों को हर मुमकिन मदद दिलाने की बात अफसरों से कही. गौरतलब हो कि शनिवार से आजतक 3 पुलिसकर्मियों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

गृहमंत्री ने ली बैठक

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मंगलवार की शाम अहम बैठक की. बैठक में फैसला लिया गया कि आपदा की इस स्थिति में खाकी वर्दी का रोल अहम हो गया है. उन्होंने अफसरों से चर्चा के बाद सभी छुटि्टयां कैंसिल करने को कहा है. बेहद जरूरी होने पर ही कोई भी पुलिसकर्मी छुट्टी ले सकेगा. फील्ड पर स्टाफ की कमी न हो इसके लिए गृहमंत्री ने कहा है कि पुलिस लाइन में अटैच कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगा दी जाए यदि जरूरत पड़े तो पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग ले रहे जवानों को भी फील्ड पर उतारा जा सकता है.

लॉकडाउन से सीखने को मिला

गृहमंत्री ने कहा कि पिछले लॉकडाउन के अनुभव से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है. उसी अनुभव के आधार पर एक्शन मोड में हमें काम करना है. कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए अपने संभाग और जिलों में लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन कराएं. उन्होंने नशे के अवैध कारोबार पर भी नजर रखने को कहा. साथ ही पिछले वर्ष के लॉकडाउन में हुए नेचर ऑफ क्राइम की स्टडी करके अपने-अपने जिले में कानून व्यवस्था चुस्त रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए.

बिलासपुर IG रतनलाल डांगी कोरोना संक्रमित

शिकायत पर कार्रवाई

गृह मंत्री ने कहा कि दवाइयों की कालाबाजारी और रेमडेसिविर वैक्सीन के अवैध बिक्री और ओवर रेट पर बेचने की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि सभी आईजी और एसपी अपने जिले में पुलिस विभाग के सभी कर्मियों, शहीद परिवार वालों का शतप्रतिशत वैक्सीनेशन और सभी थानों में मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करें, तथा स्टाफ की जरुरत पड़ने पर ट्रेनी डीएसपी की भी ड्यूटी फील्ड में लगाएं. उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइडलाइन का पालन करते हुए इलाज में लगे डॉक्टरों, नर्सों एवं अन्य कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा देने के भी निर्देश दिए.

रायपुरः छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के रायपुर स्थित आवास में वर्चुअल बैठक हुई. इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी रेंज के IG, प्रदेश के सभी जिलों के SP शामिल हुए. गृहमंत्री साहू ने लॉकडाउन वाले जिले जैसे दुर्ग, रायपुर के अधिकारियों से भी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने काे कहा. इसके अलावा 24 ऐसे DSP जिन्हें अब तक किसी तरह का प्रभार नहीं दिया गया, उन्हें भी ड्यूटी की जिम्मेदारी दिए जाने के निर्देश आला अफसरों को दिए गए.

बैठक में उन्होंने कोविड संक्रमण से मृत पुलिसवालों के परिजनों को हर मुमकिन मदद दिलाने की बात अफसरों से कही. गौरतलब हो कि शनिवार से आजतक 3 पुलिसकर्मियों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

गृहमंत्री ने ली बैठक

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मंगलवार की शाम अहम बैठक की. बैठक में फैसला लिया गया कि आपदा की इस स्थिति में खाकी वर्दी का रोल अहम हो गया है. उन्होंने अफसरों से चर्चा के बाद सभी छुटि्टयां कैंसिल करने को कहा है. बेहद जरूरी होने पर ही कोई भी पुलिसकर्मी छुट्टी ले सकेगा. फील्ड पर स्टाफ की कमी न हो इसके लिए गृहमंत्री ने कहा है कि पुलिस लाइन में अटैच कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगा दी जाए यदि जरूरत पड़े तो पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग ले रहे जवानों को भी फील्ड पर उतारा जा सकता है.

लॉकडाउन से सीखने को मिला

गृहमंत्री ने कहा कि पिछले लॉकडाउन के अनुभव से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है. उसी अनुभव के आधार पर एक्शन मोड में हमें काम करना है. कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए अपने संभाग और जिलों में लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन कराएं. उन्होंने नशे के अवैध कारोबार पर भी नजर रखने को कहा. साथ ही पिछले वर्ष के लॉकडाउन में हुए नेचर ऑफ क्राइम की स्टडी करके अपने-अपने जिले में कानून व्यवस्था चुस्त रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए.

बिलासपुर IG रतनलाल डांगी कोरोना संक्रमित

शिकायत पर कार्रवाई

गृह मंत्री ने कहा कि दवाइयों की कालाबाजारी और रेमडेसिविर वैक्सीन के अवैध बिक्री और ओवर रेट पर बेचने की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि सभी आईजी और एसपी अपने जिले में पुलिस विभाग के सभी कर्मियों, शहीद परिवार वालों का शतप्रतिशत वैक्सीनेशन और सभी थानों में मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करें, तथा स्टाफ की जरुरत पड़ने पर ट्रेनी डीएसपी की भी ड्यूटी फील्ड में लगाएं. उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइडलाइन का पालन करते हुए इलाज में लगे डॉक्टरों, नर्सों एवं अन्य कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा देने के भी निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.