ETV Bharat / state

नए साल की दस्तक के साथ छुट्टियों की होगी भरमार, ऐसे बनाइए लॉन्ग वीकेंड लीव प्लान - लॉन्ग वीकेंड प्लान

new year long weekend holidays नए साल को यादगार बनाने के लिए लोग प्लानिंग करते हैं. अगर आप भी चाह रहें हैं कहीं घूमने जाना. तो इन दिनों में जा सकते हैं. अगर आप 30 दिसंबर, शुक्रवार को छुट्टी लेते हैं. तो आप तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड प्लान कर सकते हैं. क्योंकि 31 दिसंबर को शनिवार है और 1 जनवरी को रविवार है.

Make long weekend plans in the new year
नए साल में बनाएं लॉन्ग वीकेंड प्लानस
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 11:22 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 11:28 PM IST

रायपुर: new year long weekend holidays आज के भागदौड़ भरे जीवन में हम सभी को वीकेंड का इंतजार रहता है. इसके बाद अगर ये वीकेंड अगर लांग वीकेंड बन जाएं तो छुट्टियों में चार चांद लग जाएं. 2022 कुछ दिनों में ख्तम होने वाला है. तीन हफ्ते बाद नया साल आ जाएगा. ऐसे में हर कोई इसे यादगार बनाने की प्लानिंग में लग गया है. हर कोई अपने नए साल की शुरुआत किसी ना किसी ट्रिप या आयोजन के साथ करना चाहता है. इसलिए अगर हम कुछ वीकेंडस को और लॉन्ग कर लें तो कुछ अच्छा प्लान कर सकते हैं. तो हम आपको बताते हैं कि आप जनवरी के महीने में कब बना सकते हैं अपना लॉन्ग वीकेंड प्लान. तो ध्यान से इन दिनों को नोट कर लीजिए ताकि ये छुट्टियां कहीं आपसे छूट ना जाएं और बाद में आपको पछताना ना पड़े.

पहला लॉन्ग वीकेंड नए साल के साथ: अगर आप 30 दिसंबर, शुक्रवार को छुट्टी लेते हैं. तो आप तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड प्लान कर सकते हैं. क्योंकि 31 दिसंबर को शनिवार है और 1 जनवरी को रविवार है. अगर आप इस वीकेंड को और लंबा बनाना चाहते हैं तो आपको 2 जनवरी, सोमवार को भी छुट्टी लेना होगा. जिससे यह वीकेंड़ 4 दिन का हो जाएगा.new year long weekend

  • 31 दिसंबर, शनिवार: नए साल की शाम
  • 1 जनवरी, रविवार: नववर्ष दिवस

दूसरा लंबा वीकेंड मकर संक्रांति पर: 14 जनवरी, शनिवार को मकर संक्रांति की छुट्टी है. जिसके बाद15 जनवरी, रविवार को पोंगल का त्योहार है. इस दिन रविवार है. तो अगर आर लगातार चार दिन की छुट्टी मनाना चाहते हैं तो आपको 13 जनवरी, शुक्रवार और 16 जनवरी, सोमवार को छुट्टी लेना होगा. holidays in new year

  • 4 जनवरी, शनिवार: लोहड़ी, मकर संक्रांति
  • 15 जनवरी, रविवारः पोंगल

तीसरा लॉन्ग वीकेंड गणतंत्र दिवस पर:26 जनवरी, गुरुवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी है. जिसके बाद अगर आप 27 जनवरी को छुट्टी लेते हैं तो ये वीकेंड भी चार दिन लंबा बन सकता है. चुंकी 28 जनवरी को शनिवार और 29 जनवरी को रविवार है. तो आप दो दिन अतिरिक्त छुट्टी लेकर चार दिन की छुट्टी का आनंद ले सकते हैं.

  • 26 जनवरी, गुरुवार: गणतंत्र दिवस
  • 28 जनवरी, शनिवार
  • 29 जनवरी, रविवार

रायपुर: new year long weekend holidays आज के भागदौड़ भरे जीवन में हम सभी को वीकेंड का इंतजार रहता है. इसके बाद अगर ये वीकेंड अगर लांग वीकेंड बन जाएं तो छुट्टियों में चार चांद लग जाएं. 2022 कुछ दिनों में ख्तम होने वाला है. तीन हफ्ते बाद नया साल आ जाएगा. ऐसे में हर कोई इसे यादगार बनाने की प्लानिंग में लग गया है. हर कोई अपने नए साल की शुरुआत किसी ना किसी ट्रिप या आयोजन के साथ करना चाहता है. इसलिए अगर हम कुछ वीकेंडस को और लॉन्ग कर लें तो कुछ अच्छा प्लान कर सकते हैं. तो हम आपको बताते हैं कि आप जनवरी के महीने में कब बना सकते हैं अपना लॉन्ग वीकेंड प्लान. तो ध्यान से इन दिनों को नोट कर लीजिए ताकि ये छुट्टियां कहीं आपसे छूट ना जाएं और बाद में आपको पछताना ना पड़े.

पहला लॉन्ग वीकेंड नए साल के साथ: अगर आप 30 दिसंबर, शुक्रवार को छुट्टी लेते हैं. तो आप तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड प्लान कर सकते हैं. क्योंकि 31 दिसंबर को शनिवार है और 1 जनवरी को रविवार है. अगर आप इस वीकेंड को और लंबा बनाना चाहते हैं तो आपको 2 जनवरी, सोमवार को भी छुट्टी लेना होगा. जिससे यह वीकेंड़ 4 दिन का हो जाएगा.new year long weekend

  • 31 दिसंबर, शनिवार: नए साल की शाम
  • 1 जनवरी, रविवार: नववर्ष दिवस

दूसरा लंबा वीकेंड मकर संक्रांति पर: 14 जनवरी, शनिवार को मकर संक्रांति की छुट्टी है. जिसके बाद15 जनवरी, रविवार को पोंगल का त्योहार है. इस दिन रविवार है. तो अगर आर लगातार चार दिन की छुट्टी मनाना चाहते हैं तो आपको 13 जनवरी, शुक्रवार और 16 जनवरी, सोमवार को छुट्टी लेना होगा. holidays in new year

  • 4 जनवरी, शनिवार: लोहड़ी, मकर संक्रांति
  • 15 जनवरी, रविवारः पोंगल

तीसरा लॉन्ग वीकेंड गणतंत्र दिवस पर:26 जनवरी, गुरुवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी है. जिसके बाद अगर आप 27 जनवरी को छुट्टी लेते हैं तो ये वीकेंड भी चार दिन लंबा बन सकता है. चुंकी 28 जनवरी को शनिवार और 29 जनवरी को रविवार है. तो आप दो दिन अतिरिक्त छुट्टी लेकर चार दिन की छुट्टी का आनंद ले सकते हैं.

  • 26 जनवरी, गुरुवार: गणतंत्र दिवस
  • 28 जनवरी, शनिवार
  • 29 जनवरी, रविवार
Last Updated : Dec 10, 2022, 11:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.