रायपुर : पुलिस लगातार ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में पंडरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 335 ग्राम चरस और 5 किलोग्राम गांजा के साथ हिस्ट्रीशीटर यासीन अली को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए गांजा और चरस की कीमत करीबन डेढ़ लाख रुपये बतायी जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) और धारा 21(बी) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे पैदल ही कोर्ट लेकर पहुंची.
पढ़ें- 200 बेरोजगारों से 20 करोड़ की ठगी करने वाली मेवा चोपड़ा गिरफ्तार
31 अगस्त 2019 को हिस्ट्रीशीटर यासीन अली को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम गई थी. जब पुलिस यासीन अली को गिरफ्तार कर ले जा रही थी. तब इलाके की महिलाओं ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए यासीन को छुड़वा लिया और मौका देखकर यासीन फरार हो गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 महिलाओं को गिरफ्तार कर बलवा और शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं पर अपराध पंजीबद्ध किया था.
बस स्टैंड से किया गिरफ्तार
पुलिस लगातार फरार यासीन की पतासाजी में लग गई. पंडरी थाना पुलिस को सोमवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि फरार यासीन रायपुर के बस स्टैंड में है, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर यासीन अली को गिरफ्तार किया गया.