रायपुर: राजधानी रायपुर में 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है. पुस्तक मेले में शामिल होने के लिए अलग-अलग क्षेत्र से लोग आ रहे हैं. वहीं मेले में शामिल होने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी कलाकार हिमानी शिवपुरी भी शुक्रवार को राजधानी पहुंची.
हिमानी शिवपुरी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि 'छत्तीसगढ़ राज्य कलाकारों की भूमि है. यहां के कलाकार फिल्मों में अपनी भूमिका बखूबी निभाते हैं'. उन्होंने बताया कि '2 या 3 साल पहले उनका यहां आना हुआ था. उस समय उन्होंने तीजन बाई को सुना था'.
हबीब तनवीर जी के साथ एक नाटक में काम किया है
वहीं हिमानी ने हबीब तनवीर का जिक्र करते हुए कहा कि 'वह खुद को खुशनसीब मानती है कि उन्होंने हबीब तनवीर जी के साथ एक नाटक में काम किया है'.
आपको बता दें कि राजधानी रायपुर में 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है.