रायपुर: रविवार को भिलाई में सामाजिक समरसता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. राज्यस्तरीय अष्टम सम्मान समारोह में शिक्षा समेत स्वास्थ, कृषि, साहित्य और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे व्यक्तियों का सम्मान किया गया. जिसमें अभनपुर के शिक्षक हेमंत कुमार का सम्मान किया गया.
कई सम्मान अपने नाम कर चुके हैं हेमंत
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए पिछले साल हेमंत कुमार को प्राइड आफ इंडिया अवार्ड, छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड, अक्षय शिक्षा अलंकरण, उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, नेशन्स प्राइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2020, नेशन्स बिल्डर अवार्ड जैसे अनेक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद होने के बाद भी विभिन्न तरीके जैसे 'पढ़ाई तुंहर दुआर' के अंतर्गत ऑनलाइन पढ़ाई, विभिन्न नवाचार तरीके से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. वहीं पीएलसी अभनपुर के लीडर के रूप में कार्य कर रहे हैं. शिक्षक मिस्डकॉल गुरुजी कार्यक्रम भी चला रहे हैं. जिसमें बच्चे के किसी भी विषय से संबंधित समस्याओं के लिए बच्चे मिस्डकॉल करके शिक्षकों से अपने सवाल पूछते हैं.
पढ़ें: 'रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हम तैयार'
ममता चंद्राकर हुई शामिल
शिक्षक बच्चों के लिए लगातार ऑनलाइन ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं. जिसका अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. राज्यस्तरीय सम्मान में मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति पद्मश्री ममता चंद्राकर, समारोह के अध्यक्ष आरआर साहू, किरण गजपाल, कार्यक्रम संयोजक सुखदेव राम साहू 'सरस', श्रवण कुमार साहू सहित प्रदेश के अनेक सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति रही.