रायपुर: रायपुर मंडल और इसके आस-पास के सभी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी. ये रेलवे यात्रियों के लिए खुशी की बात है कि प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने से प्लेटफॉर्म पर होने वाली रेल दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी. इस काम को पूरा करने के लिए इंजीनियरों की टीम सर्वे करेगी. साथ ही इस काम में तेजी लाने के लिए रेलवे ने दिशा-निर्देश भी जारी किया है.
बता दें कि सिलतरा, कुरकुरा सहित रायपुर से रेल मंडल के दायरे में आने वाले छोटे-बड़े 32 रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए इंजीनियरों की टीम जल्द सर्विस शुरू करेगी इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार कर मंडल कार्यालय को सौंपी जाएगी. वहीं प्लेटफॉर्म के ट्रैक से ट्रेन पर चढ़ने की ऊंचाई के हिसाब से लेवल बढ़ाए जाएंगे.
बिलासपुर और नागपुर रेल मंडल में भी होगा ये काम
रायपुर ही नहीं बल्कि बिलासपुर और नागपुर रेल मंडल के ऐसे स्टेशन जहां के प्लेटफार्म की ऊंचाई कम है, उसे भी ऊपर उठाया जाएगा. ये निर्माण कार्य मानसून के बाद ही शुरू होगा. इसका निर्माण उस वक्त किया जाएगा जब कुछ घंटों के लिए ट्रेनों का परिचालन रुका रहेगा, क्योंकि इसके निर्माण के समय ट्रेन आने पर यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में ट्रेनों का शेड्यूल तय कर इसके लिए कुछ घंटों के लिए ट्रेनों का परिचालन भी रोका जाएगा.
ट्रेनों में चढ़ने में होगी आसानी
इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद ट्रेनों में चढ़ने में आसानी होगी, क्योंकि अक्सर प्लेटफॉर्म और हॉल्ट स्टेशन के लेवल कम होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार लेवल कम होने से आए दिन हादसे भी होते रहते हैं, जिसपर संज्ञान में लेते हुए जोन कार्यालय ने निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी गई है.
रायपुर रेल मंडल से करीब 109 ट्रेनों का परिचालन किया जाता है. इसके अलावा अन्य रूट से आने वाली ट्रेनें हैं और दो लाख से अधिक यात्री इस रुट पर सफर करते है.