रायपुर: पिछले 15 दिनों के ब्रेक के बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. रविवार को कुछ इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश हुई. जिससे लोगों को कुछ हद तक उमस और गर्मी से राहत मिली. रायपुर में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर प्रदेश के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
भारी बारिश को लेकर 24 घंटे की चेतावनी: मौसम विभाग ने 4 सितंबर की सुबह 8:30 बजे से 5 सितंबर की सुबह 8:30 बजे तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, कबीरधाम, बस्तर और सुकमा जिले हैं.
समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका हिमालय की तराई पर बना हुआ है. चक्रीय चक्रवात पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के आसपास पर बना हुआ है. एक द्रोणिका और चक्रीय चक्रवात उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश तक 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई के मध्य स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से सोमवार को छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: छत्तीसगढ़ में रविवार को सर्वाधिक तापमान बलरामपुर में 35.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.02 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया.