रायपुर : प्रदेश के साथ ही राजधानी रायपुर में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढती जा रही है, जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. आमानाका क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. प्रशासन ने इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है. साथ ही क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हो सके.
वहीं स्वास्थ्य अमला भी पूरी तरह अलर्ट है और स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रहे हैं. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव और सावधानी बरतने के उपाय बता रहे हैं. आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रहे हैं. शासन की ओर से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग करने और हैंड वॉश करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
पढ़ें:-छत्तीसगढ़ में BJP की वर्चुअल रैली आज, सरकार की उपलब्धियां और जनमानस को संदेश देना है थीम
देश-प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयासरत है, जिससे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. कोरोना संक्रमण से आम जन को बचाने में सभी विभाग के लोग अपने अपने तरीके से कार्य कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा लोगों से कोरोना संक्रमण के रोकथाम में सहयोग करने के लिए अपील की जा रही है.
पढ़ें:-रायपुर: रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुर्वेदिक उपाय, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1500 के पार हो चुका है, इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 913 हो गई है. वहीं शनिवार को कुल 81 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.