ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री का CM को पत्र, कोरोना संक्रमण के दौरान मीडियाकर्मियों का बीमा कराने की मांग - मीडिया कर्मियों का बीमा

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए पत्रकारों का भी बीमा कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पत्रकार भी कोरोना से लड़ी जा रही इस जंग में शामिल हैं. जिसके चलते मीडियाकर्मियों का भी जीवन बीमा किया जाए.

Health Minister writes letter to Cm seeking media persons insurance during Corona
कोरोना संक्रमण के दौरान मीडियाकर्मियों का बीमा कराने की मांग
author img

By

Published : May 17, 2020, 10:04 PM IST

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना संक्रमण के दौरान फ्रंट लाइन पर रहकर काम करने वाले मीडिया कर्मियों के भविष्य की चिंता जाहिर की है. मीडियाकर्मियों को किसी तरह कि भविष्य में परेशानियों का सामना न करना पड़े और उनके परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मीडियाकर्मियों का भी जीवन बीमा किया जाए. इसका लाभ प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक सहित वेब मीडिया से जुड़े पत्रकारों को भी मिले.

Health Minister writes letter to Cm seeking media persons insurance during Corona
कोरोना संक्रमण के दौरान मीडियाकर्मियों का बीमा कराने की मांग

टी एस सिंह देव द्वारा लिखा गया पत्र

सिंहदेव ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. ऐसे में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया से जुड़े लोग भी अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं, जो कि निश्चित रूप से सराहनीय है. उनके मनोबल को उंचा बनाए रखने की जरूरत है. कोरोना के रोकथाम और बचाव से संबंधित पल-पल की खबर को राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रसारित कर रहे हैं और जनसरोकार तक संदेश पहुंचा रहे हैं. ऐसी परिस्थति में संवाददातों के साथ-साथ उनके परिवार की भी सुरक्षा का दायित्व बढ़ जाता है.

स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि ऐसी परिस्थिति में सभी संवाददाता, जो फ्रंट लाइन पर रहकर अपना अहम योगदान दे रहे हैं. उन्हें भी राज्य सरकार की ओर से जीवन बीमा दिए जाने से संबंधित हर संभव प्रयास किया जाना उचित प्रतीत होता है. मुझे आशा है कि मेरे इस प्रस्ताव से निश्चित रूप से आप भी सहमत होंगे. इसके संबंध में उचित निर्णय लेंगे.

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना संक्रमण के दौरान फ्रंट लाइन पर रहकर काम करने वाले मीडिया कर्मियों के भविष्य की चिंता जाहिर की है. मीडियाकर्मियों को किसी तरह कि भविष्य में परेशानियों का सामना न करना पड़े और उनके परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मीडियाकर्मियों का भी जीवन बीमा किया जाए. इसका लाभ प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक सहित वेब मीडिया से जुड़े पत्रकारों को भी मिले.

Health Minister writes letter to Cm seeking media persons insurance during Corona
कोरोना संक्रमण के दौरान मीडियाकर्मियों का बीमा कराने की मांग

टी एस सिंह देव द्वारा लिखा गया पत्र

सिंहदेव ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. ऐसे में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया से जुड़े लोग भी अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं, जो कि निश्चित रूप से सराहनीय है. उनके मनोबल को उंचा बनाए रखने की जरूरत है. कोरोना के रोकथाम और बचाव से संबंधित पल-पल की खबर को राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रसारित कर रहे हैं और जनसरोकार तक संदेश पहुंचा रहे हैं. ऐसी परिस्थति में संवाददातों के साथ-साथ उनके परिवार की भी सुरक्षा का दायित्व बढ़ जाता है.

स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि ऐसी परिस्थिति में सभी संवाददाता, जो फ्रंट लाइन पर रहकर अपना अहम योगदान दे रहे हैं. उन्हें भी राज्य सरकार की ओर से जीवन बीमा दिए जाने से संबंधित हर संभव प्रयास किया जाना उचित प्रतीत होता है. मुझे आशा है कि मेरे इस प्रस्ताव से निश्चित रूप से आप भी सहमत होंगे. इसके संबंध में उचित निर्णय लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.