रायपुर: प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट करके नई तैयारियों की जानकारी दी है. इसमें कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड और गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सुविधा शामिल है.
टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर बताया कि
कोरोना से हमारी लड़ाई जारी है. छत्तीसगढ़ सरकार ने चिन्हांकित निजी अस्पतालों में 50% बिस्तर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित होंगे और ऑक्सीजन युक्त बिस्तर की सुविधा 24×7 मिलेगी.
-
कोरोना से हमारी लड़ाई जारी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने चिन्हांकित निजी अस्पतालों में 50% बिस्तर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित होंगे एवं ऑक्सिजन युक्त बिस्तर की सुविधा 24×7 मिलेगी। pic.twitter.com/reiqN1ydyq
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) September 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोरोना से हमारी लड़ाई जारी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने चिन्हांकित निजी अस्पतालों में 50% बिस्तर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित होंगे एवं ऑक्सिजन युक्त बिस्तर की सुविधा 24×7 मिलेगी। pic.twitter.com/reiqN1ydyq
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) September 23, 2020कोरोना से हमारी लड़ाई जारी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने चिन्हांकित निजी अस्पतालों में 50% बिस्तर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित होंगे एवं ऑक्सिजन युक्त बिस्तर की सुविधा 24×7 मिलेगी। pic.twitter.com/reiqN1ydyq
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) September 23, 2020
कोरोना मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए कई होटल, लॉज में ए सिंप्टोमेटिक मरीजों को रखा जा रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों से अपील की थी, कि कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जाए, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों का कहना था कि कोरोना मरीज आने से उनके अस्पतालों की व्यवस्था डगमगा जाएगी. इस वजह से प्राइवेट अस्पतालों ने कुछ होटलों को चिन्हित किया था.
कोरोना के ताजा आंकड़े
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. आए दिन हजारों की संख्या में नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार देर शाम तक प्रदेश में 2 हजार 736 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में अब तक कुल 90 हजार 917 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. कुल 718 लोगों की मौत भी हो चुकी है. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़ से सामने आए हैं. प्रशासन ने कई निजी अस्पतालों को कोरोना के इलाज के लिए चिन्हित किया है.