रायपुर : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर नई दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें शामिल होने के लिए मंत्री टीएस सिंहदेव रवाना हो गए हैं. कार्यक्रम में सीएम सहित सभी मंत्री शामिल होंगे.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी दिल्ली रवाना हो चुके हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जन चौपाल के बाद शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
दिल्ली में 22 अगस्त को इंदिरा गांधी स्टेडियम में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पूरे देश के कांग्रेसी बड़ी संख्या में शामिल होंगे.