रायपुर: कोरोना संक्रमण के बीच मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन (made in India corona vaccine) की मांग दुनिया में बढ़ती जा रही है. भारत ने अब तक करीब 76 देशों में वैक्सीन की छह करोड़ से ज्यादा डोज का निर्यात किया है. भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन के निर्यात को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ( Health Minister TS Singhdeo) ने केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा है. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा, पहले हमें अपने देशवासियों के टीकाकरण के बाद ही निर्यात या अन्य देशों की सहायता करनी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को नसीहत दी है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि भारत सरकार को मान्यता प्राप्त वैक्सीन को अब बाजार में उपलब्ध कराना चाहिए.
छत्तीसगढ़ में स्थिति खराब हुई तो लग सकता है लॉकडाउन: सिंहदेव
प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट कर दी नसीहत
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट कर कहा है कि
‘प्रधानमंत्री मोदी को विमान यात्रा करने का बहुत अनुभव है और वे जानते हैं कि हमेशा यह चेतावनी दी जाती है कि आपातकालीन स्थिति में पहले अपना मास्क लगाएं फिर दूसरों की मदद करें. उसी प्रकार हमें अपने देशवासियों के टीकाकरण के बाद ही निर्यात या अन्य देशों की सहायता करनी चाहिए'
देशवासियों का टीकाकरण हमारी पहली प्राथमिकता
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने एक और ट्वीट कर कहा कि
'भारत ने पहले भी टीकाकरण के क्षेत्र में कई देशों की सहायता की है. इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि हम सक्षम हैं, पर अभी हमारे नागरिकों को कोरोना के विरुद्ध सशक्त करने की जरूरत है. देशवासी सुरक्षित और स्वस्थ होंगे तो आने वाले समय में ऐसे नेक कार्य में सभी का योगदान होगा'
रोजाना 2 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य: सिंहदेव
ओपन मार्केट में उपलब्ध हो वैक्सीन
स्वास्थ्य मंंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि भारत सरकार को मान्यता प्राप्त वैक्सीन को अब बाजार में उपलब्ध कराना चाहिए. ताकि सक्षम लोग वैक्सीनेशन करवाएं और टीकाकरण में तेजी आए. उन्होंने कहा कि वैसे भी निजी अस्पतालों को वैक्सीनेशन की छूट दी गई है. इसके लिए 250 रुपए लिए जा रहे हैं. अगर ओपन मार्केट में वैक्सीन उपलब्ध होगी तो लोगों को सुविधा भी मिल सकेगी.