ETV Bharat / state

हसदेव जंगल कटाई का मामला: आप ने की सीएम निवास घेराव की कोशिश - Aam Aadmi Party in saving Hasdev Aranya

हसदेव जंगल काटने के मामले के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सीएम निवास का घेराव करने की कोशिश (AAP tried to protest CM residence ) की. हालांकि सीएम निवास पहुंचने से पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया.

Hasdeo forest cutting case
हसदेव जंगल कटाई का मामला
author img

By

Published : May 21, 2022, 7:07 PM IST

रायपुर: हसदेव जंगल को बचाने के लिए आज आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास घेराव की कोशिश (AAP tried to protest CM residence) की. मुख्यमंत्री निवास घेराव को निकले सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को बीच रास्ते में ही पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान पुलिस और पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई. इस घेराव में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा समेत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और आला पदाधिकारी मौजूद थे.

आप ने की सीएम निवास घेराव की कोशिश

सीएम ने किया था वादा, नहीं कटने देंगे जंगल: इस विषय में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने बताया, " हसदेव में लगातार जंगल काटे जा रहे हैं. भूपेश बघेल सत्ता में आने से पहले कह रहे थे कि वो मूल निवासियों के साथ हैं. जंगल कटने नहीं देंगे. सीएम भूपेश बघेल ने आदिवासी जनता और हसदेव के आदिवासियों के साथ धोखाधड़ी की है. अब आम आदमी पार्टी जंगल नहीं कटने देगी. यह केवल हसदेव की बात नहीं है. यह छत्तीसगढ़ के पर्यावरण को बचाने की बात है. ऐसी कौन सी मजबूरी आन पड़ी कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जंगल कटाई की अनुमति देनी पड़ी. 2017 से पहले बघेल कहते थे कि हम जंगल को कटने नही देगे. सभी को समझ आता है कि जंगल काटने का फरमान अडानी की दलाली करने लिए कर रहे हैं. अब आम आदमी पार्टी दलाली करने नहीं देगी. आंदोलन जारी रहेगा."

जब डरते है तब पुलिस को आगे कर देते हैं: आप नेता संजीव झा ने आगे कहा, "जब-जब ये डरते है पुलिस को आगे करते है. लेकिंन हम भूपेश सरकार की पुलिस से नहीं डरने वाले. हम आंदोलन से आए हुए लोग है. हम आंदोलन करना जानते है. अगर सीएम भूपेश बघेल यह फरमान नहीं लेगे तो हम सीएम की नींद हराम कर देंगे. अभी हम सभी सीएम से निवेदन करने आए हैं. सीएम कुम्भकर्ण की नींद सोए हुए है. ये वही भूपेश बघेल हैं, जो 2017 के पहले कहा करते थे कि जंगल कटने नहीं देगे. हम आदिवासियों के साथ हैं लेकिंन अडानी की दलाली के चक्कर में वे आदिवासियों को भूल गए हैं. वे कहते है कि मैं छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री हूं. अगर आप वास्तव में छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री हैं तो आपको जरूर जंगल और जमीन की चिंता होनी चाहिए थी. आज हसदेव के जंगल रातों-रात काटे जा रहे हैं. आप नाटक कर रहे है. मुख्यमंत्री अडानी के दलाल हैं."

जारी रहेगा आंदोलन: आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा, "आम आदमी पार्टी इस लड़ाई को तब तक जारी रखेगी, जब तक यह जंगल काटने का फरमान वापस नहीं ले लेते. मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हसदेव अरण्य में आदिवासी लगातार विरोध कर रहे हैं. इसके बावजूद भी पेड़ काटे जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी उनके साथ है. हसदेव जंगल को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी हर तरह से खड़ी रहेगी."

यह भी पढ़ें: हसदेव अरण्य को बचाने रायपुर में आप पार्टी ने बनाई ये रणनीति

छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संकट: आगे संजीव झा ने कहा, "मुख्यमंत्री कहते हैं कि जंगल के नीचे कोयला होता है. यह बात ठीक है, लेकिन आप भूल रहे हैं कि जिस जंगल को आप काट रहे हैं, यह जंगल मध्य प्रदेश के कान्हा से लेकर झारखंड के पलामू को जोड़ता है. यह जंगल इकोलॉजी को बैलेंस करता है. यह जंगल मानसून को रोकता है. हसदेव के जंगल को काटकर आप छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संकट पैदा कर रहे हैं. आपको यह तय करना पड़ेगा कि आपकी प्राथमिकता क्या है? मुख्यमंत्री की प्राथमिकता छत्तीसगढ़ को ग्लोबल वार्मिंग की आग में झोंकना है या अडानी की दलाली करना. मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री अपनी प्राथमिकता तय कर ले.

देश में कोयला संकट नहीं बल्कि दलाली का बड़ा खेल है: आप नेता संजीव झा ने बताया, "एक तरफ यह कहा जा रहा है कि यहां से कोयला खनन नहीं होगा तो राजस्थान को बिजली नहीं मिलेगी. वर्तमान में राजस्थान को लगातार बिजली तो मिल रही है, बिजली की सप्लाई नहीं रुकी है. इसका मतलब यह है कि आज केंद्र की सरकार और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार दोनों मिली हुई है. दोनों अडानी की दलाली कर रहे हैं. देश में कोई कोयला संकट नहीं है, यह दलाली का बहुत बड़ा खेल है."

रायपुर: हसदेव जंगल को बचाने के लिए आज आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास घेराव की कोशिश (AAP tried to protest CM residence) की. मुख्यमंत्री निवास घेराव को निकले सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को बीच रास्ते में ही पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान पुलिस और पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई. इस घेराव में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा समेत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और आला पदाधिकारी मौजूद थे.

आप ने की सीएम निवास घेराव की कोशिश

सीएम ने किया था वादा, नहीं कटने देंगे जंगल: इस विषय में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने बताया, " हसदेव में लगातार जंगल काटे जा रहे हैं. भूपेश बघेल सत्ता में आने से पहले कह रहे थे कि वो मूल निवासियों के साथ हैं. जंगल कटने नहीं देंगे. सीएम भूपेश बघेल ने आदिवासी जनता और हसदेव के आदिवासियों के साथ धोखाधड़ी की है. अब आम आदमी पार्टी जंगल नहीं कटने देगी. यह केवल हसदेव की बात नहीं है. यह छत्तीसगढ़ के पर्यावरण को बचाने की बात है. ऐसी कौन सी मजबूरी आन पड़ी कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जंगल कटाई की अनुमति देनी पड़ी. 2017 से पहले बघेल कहते थे कि हम जंगल को कटने नही देगे. सभी को समझ आता है कि जंगल काटने का फरमान अडानी की दलाली करने लिए कर रहे हैं. अब आम आदमी पार्टी दलाली करने नहीं देगी. आंदोलन जारी रहेगा."

जब डरते है तब पुलिस को आगे कर देते हैं: आप नेता संजीव झा ने आगे कहा, "जब-जब ये डरते है पुलिस को आगे करते है. लेकिंन हम भूपेश सरकार की पुलिस से नहीं डरने वाले. हम आंदोलन से आए हुए लोग है. हम आंदोलन करना जानते है. अगर सीएम भूपेश बघेल यह फरमान नहीं लेगे तो हम सीएम की नींद हराम कर देंगे. अभी हम सभी सीएम से निवेदन करने आए हैं. सीएम कुम्भकर्ण की नींद सोए हुए है. ये वही भूपेश बघेल हैं, जो 2017 के पहले कहा करते थे कि जंगल कटने नहीं देगे. हम आदिवासियों के साथ हैं लेकिंन अडानी की दलाली के चक्कर में वे आदिवासियों को भूल गए हैं. वे कहते है कि मैं छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री हूं. अगर आप वास्तव में छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री हैं तो आपको जरूर जंगल और जमीन की चिंता होनी चाहिए थी. आज हसदेव के जंगल रातों-रात काटे जा रहे हैं. आप नाटक कर रहे है. मुख्यमंत्री अडानी के दलाल हैं."

जारी रहेगा आंदोलन: आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा, "आम आदमी पार्टी इस लड़ाई को तब तक जारी रखेगी, जब तक यह जंगल काटने का फरमान वापस नहीं ले लेते. मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हसदेव अरण्य में आदिवासी लगातार विरोध कर रहे हैं. इसके बावजूद भी पेड़ काटे जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी उनके साथ है. हसदेव जंगल को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी हर तरह से खड़ी रहेगी."

यह भी पढ़ें: हसदेव अरण्य को बचाने रायपुर में आप पार्टी ने बनाई ये रणनीति

छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संकट: आगे संजीव झा ने कहा, "मुख्यमंत्री कहते हैं कि जंगल के नीचे कोयला होता है. यह बात ठीक है, लेकिन आप भूल रहे हैं कि जिस जंगल को आप काट रहे हैं, यह जंगल मध्य प्रदेश के कान्हा से लेकर झारखंड के पलामू को जोड़ता है. यह जंगल इकोलॉजी को बैलेंस करता है. यह जंगल मानसून को रोकता है. हसदेव के जंगल को काटकर आप छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संकट पैदा कर रहे हैं. आपको यह तय करना पड़ेगा कि आपकी प्राथमिकता क्या है? मुख्यमंत्री की प्राथमिकता छत्तीसगढ़ को ग्लोबल वार्मिंग की आग में झोंकना है या अडानी की दलाली करना. मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री अपनी प्राथमिकता तय कर ले.

देश में कोयला संकट नहीं बल्कि दलाली का बड़ा खेल है: आप नेता संजीव झा ने बताया, "एक तरफ यह कहा जा रहा है कि यहां से कोयला खनन नहीं होगा तो राजस्थान को बिजली नहीं मिलेगी. वर्तमान में राजस्थान को लगातार बिजली तो मिल रही है, बिजली की सप्लाई नहीं रुकी है. इसका मतलब यह है कि आज केंद्र की सरकार और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार दोनों मिली हुई है. दोनों अडानी की दलाली कर रहे हैं. देश में कोई कोयला संकट नहीं है, यह दलाली का बहुत बड़ा खेल है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.