रायपुर : सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं. राजधानी रायपुर की डी हर्षिता ने क्लास 10th में 96.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं. मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली हर्षिता आगे चलकर मेडिकल साइंटिस्ट बनना चाहती हैं. हर्षिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है, इसके अलावा उन्होंने अपने स्कूल और ट्यूशन टीचर को भी धन्यवाद कहा है.
हर्षिता कहती हैं कि, उन्हें उनकी मेहनत कि वजह से आज यह सफलता मिली है. हर्षिता के पिता एक मीडिया संस्थान में काम करते हैं और मां हाउसवाइफ हैं. हर्षिता बेहद खुश हैं और कहती हैं कि सभी को स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करनी चाहिए. सिर्फ रट्टा मारने को पढ़ाई नहीं कहा जा सकता है.
हर्षिता ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पढ़ाई में फोकस करने के लिए रोज पढ़ना जरूरी है. हर्षिता ने बताया कि उनका सोशल मीडिया पर कोई भी अकाउंट नहीं है इसके अलावा कोई भी ऐसे एप्स जो उन्हें लगता था कि कंसंट्रेशन में बाधा डाल रहा है, उसे वे ब्लॉक कर देती थी. उन्होंने एक टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई की. उन्होंने यह बताया जब समय मिलता था और जब मन करता था तब ही वे पढ़ाई करती थी. उन्होंने किसी प्रकार का बोझ लेकर पढ़ाई नहीं की.
डाउट क्लियर रखें
हर्षिता बताती हैं कि, जहां एक ओर सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी तो, वहीं दूसरी ओर यूट्यूब उनके लिए बेहद मददगार साबित हुआ. उन्होंने कई चैनलों के माध्यम से अपने कन्फ्यूजन को क्लियर किया. वे कहती हैं कि जब भी कोई डाउट होता था तो वे अपने स्कूल टीचर से उस संबंध में सीधी बात कर लेती थीं.