ETV Bharat / state

UPDATE: हरेली पर पाटन को सीएम बघेल ने दी करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 9:49 AM IST

Updated : Jul 20, 2020, 5:27 PM IST

hareli and godhan nyay yojna update
हरेली और गोधन न्याय योजना की शुरुआत

11:07 July 20

राजधानी से पाटन जाएंगे सीएम, देंगे सौगात

गोधन न्याय योनजा लॉन्च

सीएम भूपेश बघेल दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक में हरेली तिहार के अवसर पर 20 जुलाई को गोधन न्याय योजना की शुरुआत के साथ ही 102 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे. इनमें लगभग 85 करोड़ रुपए के 435 कार्यों के भूमिपूजन के साथ ही 16 करोड़ रुपए के 178 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है. इन विकास कार्यों से पाटन ब्लाक के लोगों की अधोसंरचना संबंधी जरूरत तो पूरी होगी ही, अत्याधुनिक सुविधाओं वाले शहर के रूप में भी पाटन पूरी तरह तैयार होगा. इंडोर स्टेडियम, अत्याधुनिक कम्युनिटी हाल, स्वीमिंग पुल के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन होगा. साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम सिकोला में पथ वृक्षारोपण का लोकार्पण भी करेंगे. इस मौके पर जिले के सभी ब्लाकों में 10 ग्राम पंचायत इस तरह 30 ग्राम पंचायतों में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ होगा. 31 जुलाई तक सभी 216 गौठानों में यह योजना आरंभ हो जाएगी.

पाटन नगर को सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार की सौगात -  प्रमुख लोकार्पण कार्यों में पाटन में वार्ड क्रमांक 15 में 34लाख रुपए की लागत से निर्मित डॉ. खूबचंद बघेल सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार कार्य के साथ ही इसी वार्ड में 24 लाख रुपए की लागत से निर्मित गौठान, विभिन्न वार्डों में 32 लाख रुपए से डामरीकरण कार्य, नगर के विभिन्न विकास वार्डों में 73 लाख रुपए के विकास कार्य शामिल है. इस प्रकार नगर पंचायत पाटन में विभिन्न विकास कार्यों के लिए एक करोड़ 65 लाख रुपए की राशि से निर्मित संरचनाओं का लोकार्पण किया जाएगा.

10:53 July 20

गोधन न्याय योनजा लॉन्च, सीएम ने निभाई परंपरा

हरेली की पूजा

सीएम भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योनजा लॉन्च कर दी है. इससे पहले उन्होंने हरेली त्योहार की परंपराओं को निभाया. 

09:41 July 20

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दी बधाई

  • छत्तीसगढ़ महतारी के अचरा छइँया म हरियर रंग वाले हरियर भुइँया म खेती-किसानी-गेड़ी के तिहार नीम के डारा अउ पूजे सब औजार चीला-फरा, माल-पुआ के भोग लगाबो खुसहाली गीत के गावत हरेली मनाबो जम्मों परदेसवासी मन ल हरेली तिहार के गाड़ा-गाड़ा बधाई

    — Anusuiya Uikey (@AnusuiyaUikey) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भी प्रदेशवासियों को हरेली की बधाई दी है. 

09:32 July 20

सीएम भूपेश बघेल ने हरेली की दी बधाई

  • छत्तीसगढ़ के जम्मो नागरिक मन ला हरेली तिहार के बहुत बधाई।

    ए हा पारंपरिक खेल अउ खानपान के बीच अपन संस्कृति पर मान करे के अउ छत्तीसगढ़ महतारी के आभार जताए के तिहार हरे।

    धरती माता हमन ला अइसने खुस राखए।#NavaCGHareli2020 pic.twitter.com/70TRrq8Pof

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ट्वीट कर हरेली की बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि हरेली का त्योहार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दिखाता है. उन्होंने पारंपरिक खेल और खानपान के बीच छत्तीसगढ़ की जमीन का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि धरती मां छत्तीसगढ़ के लोगों पर अपनी कृपा बनाए रखे. 

उन्होंने ट्वीट किया ''छत्तीसगढ़ के जम्मो नागरिक मन ला हरेली तिहार के बहुत बधाई। ए हा पारंपरिक खेल अउ खानपान के बीच अपन संस्कृति पर मान करे के अउ छत्तीसगढ़ महतारी के आभार जताए के तिहार हरे। धरती माता हमन ला अइसने खुस राखए।''

08:39 July 20

हरेली और गोधन न्याय योजना

रायपुर: छ्त्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार महत्वाकांक्षी 'गोधन न्याय योजना' को आज यानी पारम्परिक हरेली पर्व के अवसर पर शुरू कर रही है. इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में गौठानों के जरिए 2 रुपए किलो की दर पर गोबर खरीदा जाएगा. हरेली के दिन प्रदेश के सभी जिलों के गौठानों में इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास पर हरेली पूजा के साथ गोधन न्याय योजना की सौगात प्रदेश को देंगे. इसके साथ ही प्रदेश में आज धूमधाम से हरेली का त्योहार मनाया जा रहा है. सीएम भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रदेशवासियों को पर्व की बधाई दी है.

11:07 July 20

राजधानी से पाटन जाएंगे सीएम, देंगे सौगात

गोधन न्याय योनजा लॉन्च

सीएम भूपेश बघेल दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक में हरेली तिहार के अवसर पर 20 जुलाई को गोधन न्याय योजना की शुरुआत के साथ ही 102 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे. इनमें लगभग 85 करोड़ रुपए के 435 कार्यों के भूमिपूजन के साथ ही 16 करोड़ रुपए के 178 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है. इन विकास कार्यों से पाटन ब्लाक के लोगों की अधोसंरचना संबंधी जरूरत तो पूरी होगी ही, अत्याधुनिक सुविधाओं वाले शहर के रूप में भी पाटन पूरी तरह तैयार होगा. इंडोर स्टेडियम, अत्याधुनिक कम्युनिटी हाल, स्वीमिंग पुल के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन होगा. साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम सिकोला में पथ वृक्षारोपण का लोकार्पण भी करेंगे. इस मौके पर जिले के सभी ब्लाकों में 10 ग्राम पंचायत इस तरह 30 ग्राम पंचायतों में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ होगा. 31 जुलाई तक सभी 216 गौठानों में यह योजना आरंभ हो जाएगी.

पाटन नगर को सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार की सौगात -  प्रमुख लोकार्पण कार्यों में पाटन में वार्ड क्रमांक 15 में 34लाख रुपए की लागत से निर्मित डॉ. खूबचंद बघेल सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार कार्य के साथ ही इसी वार्ड में 24 लाख रुपए की लागत से निर्मित गौठान, विभिन्न वार्डों में 32 लाख रुपए से डामरीकरण कार्य, नगर के विभिन्न विकास वार्डों में 73 लाख रुपए के विकास कार्य शामिल है. इस प्रकार नगर पंचायत पाटन में विभिन्न विकास कार्यों के लिए एक करोड़ 65 लाख रुपए की राशि से निर्मित संरचनाओं का लोकार्पण किया जाएगा.

10:53 July 20

गोधन न्याय योनजा लॉन्च, सीएम ने निभाई परंपरा

हरेली की पूजा

सीएम भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योनजा लॉन्च कर दी है. इससे पहले उन्होंने हरेली त्योहार की परंपराओं को निभाया. 

09:41 July 20

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दी बधाई

  • छत्तीसगढ़ महतारी के अचरा छइँया म हरियर रंग वाले हरियर भुइँया म खेती-किसानी-गेड़ी के तिहार नीम के डारा अउ पूजे सब औजार चीला-फरा, माल-पुआ के भोग लगाबो खुसहाली गीत के गावत हरेली मनाबो जम्मों परदेसवासी मन ल हरेली तिहार के गाड़ा-गाड़ा बधाई

    — Anusuiya Uikey (@AnusuiyaUikey) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भी प्रदेशवासियों को हरेली की बधाई दी है. 

09:32 July 20

सीएम भूपेश बघेल ने हरेली की दी बधाई

  • छत्तीसगढ़ के जम्मो नागरिक मन ला हरेली तिहार के बहुत बधाई।

    ए हा पारंपरिक खेल अउ खानपान के बीच अपन संस्कृति पर मान करे के अउ छत्तीसगढ़ महतारी के आभार जताए के तिहार हरे।

    धरती माता हमन ला अइसने खुस राखए।#NavaCGHareli2020 pic.twitter.com/70TRrq8Pof

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ट्वीट कर हरेली की बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि हरेली का त्योहार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दिखाता है. उन्होंने पारंपरिक खेल और खानपान के बीच छत्तीसगढ़ की जमीन का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि धरती मां छत्तीसगढ़ के लोगों पर अपनी कृपा बनाए रखे. 

उन्होंने ट्वीट किया ''छत्तीसगढ़ के जम्मो नागरिक मन ला हरेली तिहार के बहुत बधाई। ए हा पारंपरिक खेल अउ खानपान के बीच अपन संस्कृति पर मान करे के अउ छत्तीसगढ़ महतारी के आभार जताए के तिहार हरे। धरती माता हमन ला अइसने खुस राखए।''

08:39 July 20

हरेली और गोधन न्याय योजना

रायपुर: छ्त्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार महत्वाकांक्षी 'गोधन न्याय योजना' को आज यानी पारम्परिक हरेली पर्व के अवसर पर शुरू कर रही है. इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में गौठानों के जरिए 2 रुपए किलो की दर पर गोबर खरीदा जाएगा. हरेली के दिन प्रदेश के सभी जिलों के गौठानों में इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास पर हरेली पूजा के साथ गोधन न्याय योजना की सौगात प्रदेश को देंगे. इसके साथ ही प्रदेश में आज धूमधाम से हरेली का त्योहार मनाया जा रहा है. सीएम भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रदेशवासियों को पर्व की बधाई दी है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.