ETV Bharat / state

Happy New year 2023 : नए साल में मंदिर क्यों जाते हैं लोग, जानिए नए साल में पूजा के फायदे - देवालयों और चर्च में खास तैयारी

नया साल शुरू होने से पहले ही कई लोग विशेष पूजा की तैयारी में जुट जाते हैं. necessary to go temple in new year 31 दिसंबर की शाम से तैयारियां शुरू हो जाती हैं. रात को 12 बजते ही भगवान को भोग चढ़ाकर नया साल मनाया जाता है. इसके अलावा मंत्रों के उच्चारण के साथ आरती भी की जाती है. इसके साथ ही लोग मंदिरों में जाकर आधी रात से ही प्रार्थना में जुट जाते हैं.आईए आपको बताते हैं कि नए साल के दौरान लोग मंदिरों में क्यों जाते हैं.happy new year 2023

Why temple visit in new year
नए साल में मंदिर जाना जरूरी
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 7:35 PM IST

रायपुर: Happy New year 2023 : नया साल आते ही लोग पार्टी के मूड में रहते हैं. 31 दिसंबर की रात से पार्टी शुरु होकर नए साल के आगमन तक चलती है. (Why worship in temple necessary on new year 2023) ऐसे में कई लोग ऐसे भी हैं जो इस दिन खुद को आध्यात्म को जोड़ते है. हजारों लोग ऐसे भी हैं जो अपना नया साल भगवान के दरबार से शुरू करने की इच्छा रखते हैं. युवा परिवार के साथ मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करने में विश्वास रखते हैं. अभी तक आपने काफी जगह यह पढ़ा और देखा होगा कि न्यू ईयर के दिन कैसे पार्टी होती है कहां कितनी भीड़ होती है, लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं कि न्यू ईयर के दिन मंदरों में कैसा माहौल होता है. Why worship in temple necessary on new year 2023

आने वाले साल में समृद्धि की कामना : इस दिन लोग मंदिरों में इसलिए भी जाना पसंद करते हैं क्योंकि कहते हैं कि साल के पहले ही दिन भगवान की पूजा अर्चना करने से पूरा साल अच्छा गुजरता है. लोग भगवान से नए साल में अपने लिए सुख समृद्धि आदि की कामना करते हैं.

देवालयों और चर्च में खास तैयारी : कई मंदिरों, देवालयों और चर्चों में नए साल के दिन विशेष तरह की तैयारियां होती हैं. इस दिन यहां पर कई तरह के भोग बनाए जाते हैं. कई जगह गाजर का हलवा, बूंदी के लड्डू और पेड़े आदि का प्रसाद भी तैयार किया जाता है. नया साल शुरू होते ही घंटियों का बजना और शंखनाद शुरू होता है. इसके अलावा चर्चों में इस दिन नाइट वॉच सर्विस और होली सर्विस होती है. इसके बाद सुबह होते ही नए साल का जश्न भी मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें- स्टील सिटी के लिए कैसा रहा साल 2022

युवा भी मंदिरों में करते हैं आराधना : कई युवा न्यू ईयर पर किसी पार्टी में जाने की जगह परिवार के साथ मंदिर और किसी धार्मिक स्थल पर जाना पसंद करते हैं. ऐसा नहीं है कि इन युवाओं की तादात काफी कम है, बल्कि आज इस बदलते दौर में भी पूजा आराधना करने वाले युवक युवतियों की संख्या अच्छी खासी और ये सभी मिलकर न्यू ईयर के दिन भजन आदि का भरपूर आनंद लेते हैं. happy new year 2023 stor

रायपुर: Happy New year 2023 : नया साल आते ही लोग पार्टी के मूड में रहते हैं. 31 दिसंबर की रात से पार्टी शुरु होकर नए साल के आगमन तक चलती है. (Why worship in temple necessary on new year 2023) ऐसे में कई लोग ऐसे भी हैं जो इस दिन खुद को आध्यात्म को जोड़ते है. हजारों लोग ऐसे भी हैं जो अपना नया साल भगवान के दरबार से शुरू करने की इच्छा रखते हैं. युवा परिवार के साथ मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करने में विश्वास रखते हैं. अभी तक आपने काफी जगह यह पढ़ा और देखा होगा कि न्यू ईयर के दिन कैसे पार्टी होती है कहां कितनी भीड़ होती है, लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं कि न्यू ईयर के दिन मंदरों में कैसा माहौल होता है. Why worship in temple necessary on new year 2023

आने वाले साल में समृद्धि की कामना : इस दिन लोग मंदिरों में इसलिए भी जाना पसंद करते हैं क्योंकि कहते हैं कि साल के पहले ही दिन भगवान की पूजा अर्चना करने से पूरा साल अच्छा गुजरता है. लोग भगवान से नए साल में अपने लिए सुख समृद्धि आदि की कामना करते हैं.

देवालयों और चर्च में खास तैयारी : कई मंदिरों, देवालयों और चर्चों में नए साल के दिन विशेष तरह की तैयारियां होती हैं. इस दिन यहां पर कई तरह के भोग बनाए जाते हैं. कई जगह गाजर का हलवा, बूंदी के लड्डू और पेड़े आदि का प्रसाद भी तैयार किया जाता है. नया साल शुरू होते ही घंटियों का बजना और शंखनाद शुरू होता है. इसके अलावा चर्चों में इस दिन नाइट वॉच सर्विस और होली सर्विस होती है. इसके बाद सुबह होते ही नए साल का जश्न भी मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें- स्टील सिटी के लिए कैसा रहा साल 2022

युवा भी मंदिरों में करते हैं आराधना : कई युवा न्यू ईयर पर किसी पार्टी में जाने की जगह परिवार के साथ मंदिर और किसी धार्मिक स्थल पर जाना पसंद करते हैं. ऐसा नहीं है कि इन युवाओं की तादात काफी कम है, बल्कि आज इस बदलते दौर में भी पूजा आराधना करने वाले युवक युवतियों की संख्या अच्छी खासी और ये सभी मिलकर न्यू ईयर के दिन भजन आदि का भरपूर आनंद लेते हैं. happy new year 2023 stor

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.