रायपुर : एक निजी स्कूल में सोमवार को भी अभिभावकों का प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्कूल सत्र शुरू हो गया है, लेकिन प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा है.
प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का कहना है कि, 'जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अर्पिता राठौर ने सभी अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की है.
अभिभावक नाराज
दरअसल, स्कूल द्वारा निर्धारित ड्रेस के ज्यादा ट्रांसपेरेंट होने को लेकर अभिभावक नाराज हैं. पालकों का कहना है कि, 'ड्रेस इतनी पारदर्शी है कि छात्राओं को दिक्कत होगी. इसके साथ ही पालकों ने फीस में इजाफे को भी लेकर आंदोलन किया है.