रायपुर : राजधानी रायपुर के आजाद चौक स्थित गार्डन के दीवारों पर सत्याग्रह की तस्वीरों को उकेरा गया है. इस तस्वीर में महात्मा गांधी की मूर्ति पर अज्ञात लोगों ने कालिख पोत दी. मामले की जानकारी न ही पुलिस को लगी और न ही निगम प्रशासन ने इस ओर ध्यान दिया. बाद में वार्ड के लोगों ने महात्मा गांधी की मूर्ति की साफ सफाई की.
बदमाशों पर होगी सख्त कार्रवाई- एजाज ढेबर
मामले में महापौर एजाज ढेबर ने कहा की 'यह शर्मनाक काम है जिसने भी यह काम किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं'. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जाएगी.