ETV Bharat / state

होली पर गृहनगर छिंदवाड़ा पहुंचीं राज्यपाल अनुसुइया उइके - Governor of Chhattisgarh Anusuiya Uikey reached Chhindwara

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके अपने गृहनगर छिंदवाड़ा पहुंची. जहां उन्होंने लोगों से कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है. राज्यपाल उइके पांच दिन की छुट्टी पर अपने गृह नगर छिंदवाड़ा आईं हैं.

governor-of-chhattisgarh-anusuiya-uikey-reached-chhindwara-on-a-five-day-tour
राज्यपाल अनुसुइया उइके
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 10:50 PM IST

रायपुर/छिंदवाड़ा: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके अपने गृहनगर छिंदवाड़ा पहुंची. जहां उन्होंने लोगों से कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है. राज्यपाल उइके पांच दिन की छुट्टी पर अपने गृह नगर छिंदवाड़ा आईं हैं.

होली पर गृहनगर छिंदवाड़ा पहुंचीं राज्यपाल अनुसुइया उइके

राज्यपाल ने होली की दी शुभकामनाएं

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण एक बार फिर से भयंकर तेजी से बढ़ रहा है. इसलिए सभी लोग घर में रहकर होली का त्यौहार मनाएं.उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं. ताकि भीड़-भाड़ ना हो सके.

सावधानी ही बचने का उपाय: राज्यपाल

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा है कि कोरोना से बचने के लिए सावधानी सबसे जरूरी है. जरूरी हो तभी बाहर जाएं और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें. उन्होंने कहा कि सरकार भी अपने स्तर पर हर तरीके से संक्रमण रोकने के लिए काम कर रही है, लेकिन आमजन को भी इसके लिए सामने आना होगा.

छत्तीसगढ़ ने मुझे और मैंने छत्तीसगढ़ को किया आत्मसात: अनुसुइया उइके

लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा है कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं. हालांकि ऐसा नहीं है कि वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना नहीं हो सकता, लेकिन वैक्सीन बीमारी से लड़ने की क्षमता भी पैदा करेगी. इसलिए सरकार की नीतियों के अनुसार जिसका भी नंबर वैक्सीन लगाने के लिए आता है. वे बेहिचक वैक्सीन लगाने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे.

रायपुर/छिंदवाड़ा: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके अपने गृहनगर छिंदवाड़ा पहुंची. जहां उन्होंने लोगों से कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है. राज्यपाल उइके पांच दिन की छुट्टी पर अपने गृह नगर छिंदवाड़ा आईं हैं.

होली पर गृहनगर छिंदवाड़ा पहुंचीं राज्यपाल अनुसुइया उइके

राज्यपाल ने होली की दी शुभकामनाएं

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण एक बार फिर से भयंकर तेजी से बढ़ रहा है. इसलिए सभी लोग घर में रहकर होली का त्यौहार मनाएं.उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं. ताकि भीड़-भाड़ ना हो सके.

सावधानी ही बचने का उपाय: राज्यपाल

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा है कि कोरोना से बचने के लिए सावधानी सबसे जरूरी है. जरूरी हो तभी बाहर जाएं और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें. उन्होंने कहा कि सरकार भी अपने स्तर पर हर तरीके से संक्रमण रोकने के लिए काम कर रही है, लेकिन आमजन को भी इसके लिए सामने आना होगा.

छत्तीसगढ़ ने मुझे और मैंने छत्तीसगढ़ को किया आत्मसात: अनुसुइया उइके

लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा है कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं. हालांकि ऐसा नहीं है कि वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना नहीं हो सकता, लेकिन वैक्सीन बीमारी से लड़ने की क्षमता भी पैदा करेगी. इसलिए सरकार की नीतियों के अनुसार जिसका भी नंबर वैक्सीन लगाने के लिए आता है. वे बेहिचक वैक्सीन लगाने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे.

Last Updated : Mar 26, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.