रायपुर: छत्तीसगढ़ में 71वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस मैदान में सशत्र बल ने मार्च किया. इस दौरान राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ध्वजारोहण किया और प्रदेश को संबोधित किया.
राज्यपाल ने कहा, 'आज का दिन हम सभी के लिए गर्व का दिन है. भारत को आजादी दिलाने के लिए सभी देशवासियों को मैं याद करती हूं. हमारे संविधान प्रस्तवना, हम भारत के लोग से शुरू होती है अर्थात गणतंत्र में गण का महत्त्व अधिक है. मैं आह्वान करती हूं कि हम सभी को समानता दिलाने के लिए अपना संकल्प दोहराएं.'
इसके साथ ही राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि, 'छत्तीसगढ़ सरकार ने सबसे पिछड़े अंचल को, पिछड़े लोगों के विकास की पहल की है. पट्टा, बेकसूर आदिवासियों की घर वापसी, हाट बाजार, मेडिकल क्लिनिक का अच्छा प्रभाव पड़ा है.'
राज्य सरकार की उपलब्धियां
- कर्ज माफी से किसानों को बढ़ावा मिला है.
- अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों को पढ़ाई के लिए बढ़वा दिया गया.
- स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सरकार 7 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती कर रही है.
- 3 हजार से अधिक शिक्षक ग्रामीण अंचल के स्कूलों को मिलेंगे.
- छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण, मिलने वाले प्रोत्साहन राशि को बढ़ावा.
- राज्योत्सव कार्यक्रम को भी बढ़ावा दिया गया है.
- राज्य सरकार रोजगार को बढ़ावा दे रही है.
- पीडीएस सिस्टम से प्रदेश में लोगों को चावल दिया जा रहा है.
- कुपोषण को दूर कराने के लिए भी लगातार प्रयास जारी है.
- सरकार ने आवासीय और निर्माण संबंधित बढ़वा देने के लिए भी कदम उठाये हैं.
- प्रदेश में निवासरत 65 लाख परिवार को कैशलेस उपचार देने का वादा किया है.
- मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता के द्वारा 20 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा.
- 10 हजार आंगनबाड़ी केद्र को नर्सरी स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है.
- राज्य में महिलाओं को सबला और स्वावलम्बी बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं.
- राज्य में सभी को पीने का पानी मिले इसलिए भी सरकार ने कदम उठाए हैं.
- एक साल में 28 पुल बनाई गई है, जबकि 119 पर काम जारी है.
पहली बार महिला IPS ने किया परेड का नेतृत्व
इसके साथ ही ये छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि पहली बार परेड का नेतृत्व महिला IPS अंकिता शर्मा ने किया. इस बार परेड में महाराष्ट्र के प्लाटून कमांडर की विशेष टुकड़ी भी शामिल हुई. परेड में 22 प्लाटून कमांडर के साथ 2 प्लाटून कमांडर की टीम में महिलाएं भी शामिल हैं.
राज्यपाल के हाथो सम्मानित हुए अधिकारी
इस अवसर पर प्रदेश के 34 पुलिस अधिकारी राज्यपाल के हाथो सम्मानित हुए. अधिकारियों को पुलिस वीरता पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, सहरानीय सेवा हेतु भारतीय पुलिस पदक और सरहानीय सेवा हेतु गृह रक्षक और नागरिक सुरक्षा पदक दिए गए.