रायपुर: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने राजभवन में जेसीआई सुपर चैप्टर रायपुर के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जेसीआई को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं. इस दौरान जेसीआई के फाउंडर और चेयरमैन राजेश अग्रवाल, अमिताभ दुबे समेत कई लोग मौजूद रहे.
राजेश अग्रवाल ने बताया कि जेसीआई इंडिया, जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल का दूसरा सबसे बड़ा सदस्य राष्ट्र है. इसमें लगभग 50 हजार सदस्य हैं. वर्तमान में पूरे भारत में 26 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसकी गतिविधियां चल रही हैंं.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ कृषि मंडी संशोधन विधेयक पर राज्यपाल का बड़ा बयान, 'कानूनी सलाह ले रहे हैं'
राज्यपाल ने संस्थान की तारीफ की
अनुसुइया उइके ने कहा कि जेसीआई इंडिया जैसे संस्था युवाओं में नेतृत्व और अनुशासन का भाव विकसित करते हैं. ऐसे संस्थाओं में संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है. उन्होंने कहा कि जीवन में समय का बहुत महत्व है. जो अपने दिनचर्या में समयबद्ध होकर काम करता है, वह अवश्य सफल होता है. यदि कोई लक्ष्य प्राप्त करना हो तो दिन में एक टाईम टेबल बनाकर निश्चित समय पर अपना कार्य पूर्ण करें. ऐसे गुण किसी व्यक्ति के जीवन में अनुशासन की भावना से आते हैं.