रायपुर: फरवरी का महीना कई शुभ विवाह मुहूर्त लेकर आया है. इस महीने 14 शुभ मुहूर्त विवाह के लिए हैं, जिनमें से आज को लेकर 8 मुहूर्त शेष हैं. पिछले चार दिनों से सोने के दाम में उतार चढ़ाव का सिलसिला थमा हुआ है. यानी गहनों की खरीदारी के लिए ये एक बेहतरीन अवसर है. 13 फरवरी को भी 24 कैरेट सोने का दाम 56740 रुपए और 22 कैरेट सोना 52012 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी 66870 रुपए प्रति किलो है. एक सप्ताह पहले 24 कैरेट सोने का दाम 56890 रुपए प्रति 10 ग्राम था तो वहीं चांदी 67530 रुपए प्रति किलो थी.
हैदराबाद और अहमदाबाद में इतना है सोने का रेट: मुंबई में 24 कैरेट सोने के रेट में बदलाव नहीं आया है. इसका रेट प्रति 10 ग्राम 56770 रुपए पर बना हुआ है. वहीं 22 कैरेट का रेट 52039 रुपए है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 56670 रुपए, कोलकाता में 56690 रुपए, चेन्नई में 56930, बेंग्लुरु में 56810, हैदराबाद में 56860, अहमदाबाद में 56840 और पुणे में 56770 रुपए है.
Solar Energy : अगर सरकार की इस स्कीम का उठाएंगे लाभ, तो नहीं आएगा बिजली बिल !
22 कैरेट सोने का भी जानें दाम: देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 51948 रुपए, कोलकाता में 51966 रुपए, चेन्नई में 52186, बेंग्लुरु में 52076, हैदराबाद में 52122, अहमदाबाद में 52103 और पुणे में 52039 रुपए है.
जानिए किस गोल्ड बनाई जाती है ज्वेलरी: गोल्ड ज्वेलरी बनाने में आमतौर पर 22 कैरेट के सोने का इस्सेमाल किया जाता है. इसी के मुताबिक गहनों की कीमतें भी निर्धारित होती हैं. ज्वेलरी की कीमत गोल्ड रेट, सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने के वजन और जीएसटी के हिसाब से तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) भी अदा करना होता है.
मोबाइल पर ऐसे जानें ताजा कीमतें: 22 कैरेट गोल्ड का अपडेट रेट जानने के लिए मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड काॅल करें. कुछ ही देर में ताजा रेट से जुड़ा एसएमएस आपको मिल जाएगा. इसके अलावा लगातार हो रहे अपडेट्स की जानकारी के लिए वेबसाइट www.ibja.co पर विजिट भी किया जा सकता है.