रायपुर: फरवरी का महीना कई शुभ विवाह मुहूर्त लेकर आया है. इस महीने 14 शुभ मुहूर्त विवाह के लिए हैं, जिनमें से आज को लेकर 9 मुहूर्त शेष हैं. पिछले तीन दिनों से सोने के दाम में उतार चढ़ाव का सिलसिला थमा हुआ है. यानी गहनों की खरीदारी के लिए ये एक बेहतरीन अवसर है. 11 फरवरी को भी 24 कैरेट सोने का दाम 56730 रुपए और 22 कैरेट सोना 52003 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी 66860 रुपए प्रति किलो है.
दिल्ली मुंबई में इतना है सोने का रेट: मुंबई में 24 कैरेट सोने के रेट में बदलाव नहीं आया है. इसका रेट प्रति 10 ग्राम 56760 रुपए पर बना हुआ है. वहीं 22 कैरेट का रेट 52030 रुपए है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 56660 रुपए, कोलकाता में 56690 रुपए, चेन्नई में 56930, बेंग्लुरु में 56810, हैदराबाद में 56850, अहमदाबाद में 56840 और पुणे में 56760 रुपए है.
LIC On Adani Group: एलआईसी के चेयरमैन का बड़ा बयान, अडाणी में निवेश की कोई तत्काल योजना नहीं
22 कैरेट सोने का ये है दाम: देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 51938 रुपए, कोलकाता में 51966 रुपए, चेन्नई में 52186, बेंग्लुरु में 52076, हैदराबाद में 52113, अहमदाबाद में 52103 और पुणे में 52030 रुपए है.
22 कैरेट गोल्ड से बनती है ज्वेलरी: गोल्ड ज्वेलरी बनाने में आमतौर पर 22 कैरेट के सोने का इस्सेमाल किया जाता है. इसी के अनुसार गहनों की कीमत भी तय होती है. ज्वेलरी की कीमत गोल्ड रेट, सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने के वजन और जीएसटी के हिसाब से निर्धारित होती है. गोल्ड ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) भी अदा करना होता है.
मोबाइल पर इस तरह जानें ताजा कीमत: 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड का अपडेट रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड काॅल करें. कुछ ही देर में ताजा रेट से जुड़ा एसएमएस आपको मिल जाएगा. इसके अलावा लगातार होने वाले अपडेट्स की जानकारी के लिए वेबसाइट www.ibja.co विजिट भी किया जा सकता है.