रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को सोना और चांदी की कीमतों में मामूली उछाल आया है. आज चांदी की कीमत 81600 रुपए एक किलो है, जिसकी कीमत कल के मुकाबले 100 रुपए बढ़ी है. 24 कैरेट सोने की कीमत मंलगवार को 59680 रुपए तोला है, जो कल के मुकाबले 100 रुपए महंगा हुआ है. 22 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 56780 रुपए तोला है, जो कल की तुलना में 150 रुपए बढ़ा है.
छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल और डीजल के भाव: प्रदेश में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की एवरेज कीमतों में 5 और 6 पैसे की गिरावट हुई है. बीजापुर में पेट्रोल 106.85 रुपए लीटर है. कोरबा में पेट्रोल 102.18 रुपए का एक लीटर है. रायपुर में पेट्रोल 102.45 रुपए लीटर है. दुर्ग में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103.59 रुपए. जगदलपुर में पेट्रोल 105.29 रुपए लीटर है.
छत्तीसगढ़ में आज डीजल की कीमतें भी आज कम हुई हैं. कोरबा में डीजल 95.17 रुपए लीटर है. बीजापुर में डीजल की कीमत 99.77 रुपए लीटर है. रायपुर में डीजल 95.44 रुपए का एक लीटर है. दुर्ग में डीजल 95.61 रुपए है और बिलासपुर में डीजल का भाव 95.66 रुपए लीटर है.
रायपुर में मंडी भाव: राजधानी की सब्जी मंडी में फ्रूट्स और सब्जियों के दामों में बदलाव नहीं है. रविवार को मंडी में आलू के दाम 10 रुपए एक किलो है. प्याज 15 रुपए किलो, टमाटर 8 रुपए, बैंगन की कीमत 20 रुपए किलो है. करेला 30 रुपए किलो, पत्ता गोभी 20 रुपए किलो, लौकी 20 रुपए किलो है, फूल गोभी और गांठ गोभी 40 रुपए किलो में बिक रहे हैं. अदरक 08, हरी मिर्च 60 रुपए किलो, लहसुन 80 रुपए, धनिया पत्ती 60 रुपए किलो है. कटहल 30 और नींबू 10 रुपये की 2 है.
यह भी पढ़ें: World Heritage Day: क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड हेरिटेज डे, जानें इसका इतिहास
राजधानी में फलों के दाम: सेव फल की दर 100 रुपए किलो है. अनार का भाव 120 रुपए किलो है. संतरा 60 रुपए दर्जन, अंगूर 60 रुपए का किलो, चीकू 80 रुपए किलो और तरबूज 30 रुपए किलो है. पका आम 80 रुपए किलो में बिक रहा है.