रायपुर: राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति को फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. 2 दिन पहले पीड़ित ने युवती की फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार किया. इसके बाद अज्ञात युवती ने वीडियो कॉल करके 5 लाख रुपयों की मांग की. सिविल लाइन पुलिस ने आईटी एक्ट और ब्लैक मेलिंग की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बुजुर्ग से ब्लैकमेलिंग
सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि पंडरी में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति फेसबुक के जरिए एक एलेक्स कविता नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आया. जिसे बुजुर्ग ने एक्सेप्ट कर लिया.इसके बाद मैसेज के जरिए दोनों में बात होने लगी. इस दौरान अज्ञात आरोपी ने इनका व्हाट्सएप नंबर भी ले लिया. फिर व्हाट्सएप के जरिए वीडियो कॉल कर उसे एडिट कर अश्लील वीडियो बना दिया.
पीड़ित से 5 लाख रुपए की मांग
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अज्ञात आरोपी ने पीड़ित से 5 लाख रुपयों की मांग की. उसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत राजधानी के सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई. सिविल लाइन पुलिस में धारा 384 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सावधान: साइबर ठग वीडियो कॉल से अश्लील कंटेंट क्रिएट कर ठगी कर रहे
साइबर क्राइम की ली जा रही मदद
सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि पीड़ित का फोटो और वीडियो को एडिट कर अश्लील बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग की गई थी. इस मामले में साइबर क्राइम की तकनीकी मदद ली जा रही है, जिससे यह पता चल सके कि ब्लैक मेलिंग करने वाला आरोपी कौन है और कहां का है.