रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जर्मन शेफर्ड डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है. इस शो का आयोजन जर्मन शेफर्ड डॉग ओनर्स एसोसिएशन कर रहा है. पांच नवंबर को होने वाले इस खास आयोजन में देशभर के अलग अलग राज्यों के जर्मन शेफर्ड डॉग पहुंचेंगे. इसके पहले 4 नवंबर को जर्मन शेफर्ड डॉग को लेकर एक सेमिनार का आयोजन भी राजधानी में किया जाएगा. इस आयोजन में 120 जर्मन शेफर्ड डॉग देखने को मिलेंगे. राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय स्तर का जर्मन शेफर्ड डॉग शो का यह आयोजन पहली बार किया जा रहा है.German Shepherd Dog Owners Association
डॉग शो पर होगा सेमीनार: dog show जर्मन शेफर्ड डॉग ओनर्स एसोसिएशन के राहुल धनके ने बताया कि "4 नवंबर को राजधानी के होटल बेबीलॉन में एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया है. जिसमें विशेषज्ञ के तौर पर पुणे से नीलेश सुर्वे आएंगे. वह जर्मन शेफर्ड डॉग के रखरखाव और उनके खान पान सहित तमाम जानकारियां इस सेमिनार में देंगे. राजधानी के लोग इस सेमिनार या फिर राष्ट्रीय स्तर के जर्मन शेफर्ड डॉग शो को बिना किसी पास या टिकट के मुफ्त में देख सकते हैं"
ये भी पढ़ें: world zoonoses day पर तेलंगाना में डॉग शो का आयोजन, डॉग्स ने दिखाए आकर्षक करतब
जर्मन शेफर्ड डॉग शो की विश्व में पहचान: जर्मन शेफर्ड डॉग ओनर्स एसोसिएशन के राहुल धनके ने बताया कि "इस बार के राष्ट्रीय जर्मन शेफर्ड डॉग शो का आकर्षण 25 लाख का डॉगी होगा. यह डॉगी वर्ल्ड डॉग शो में 23वें स्थान पर था. राजधानी रायपुर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर का जर्मन शेफर्ड डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है. इसके पहले भी डॉग शो का आयोजन किया गया था. लेकिन यह आयोजन छोटे स्तर पर था. इतने बड़े आयोजन के लिए राजधानी के अंदर आयोजन करवाना संभव नहीं है. इसलिए राष्ट्रीय स्तर के जर्मन शेफर्ड डॉग शो का आयोजन राजधानी के आउटर में हीरा ग्रुप क्रिकेट ग्राउंड वीआईपी रोड फुंडहर चौक के पास आयोजन किया जाएगा."