ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अब एंबुलेंस में नशे का कोराबार, 36 लाख का गांजा बरामद

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 20, 2023, 8:40 PM IST

Ganja smuggling through ambulance in Raipur रायपुर में एंबुलेंस के जरिए नशे का कारोबार चल रहा था. ओडिशा से गांजा लाकर तस्कर एंबुलेंस से छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में थे. पुलिस 36 लाख के गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी फरार है. Chhattisgarh ganja smuggler arrested

Ganja smuggling through ambulance in Raipur
ओडिशा का गांजा छत्तीसगढ़ में खपाने की थी साजिश

रायपुर: पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला रायपुर से सामने आया है. यहां 36 लाख के गांजे के साथ एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा शख्स फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. आरोपी एंबुलेंस से गांजा तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से एंबुलेंस और 364 किलो गांजा जब्त कर लिया है.

मुखबिर से मिली सूचना पर की गई कार्रवाई: रायपुर के आमानाका थाना अंतर्गत पुलिस को मुखबिर से गांजा तस्करी की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस बुधवार शाम को चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान 364 किलो गांजा पुलिस ने एंबुलेंस से जब्त कर लिया है. जब्त गांजे की कीमत 36 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने गांजे के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा शख्स मौके से फरार हो गया. तस्तर ये गांजा ओडिशा से लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में थे.

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने पाया कि आमानाका थाना अंतर्गत डूमर तालाब के पास चाणक्य स्कूल के मोड़ के पास एंबुलेंस खड़ी हुई थी. एंबुलेंस के वाहन चालक सूरज खुंटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गोलू चंद्रा नाम के आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है. -मयंक गुर्जर, सीएसपी, आजाद चौक

पुलिस की मानें तो जब्त की गई एंबुलेंस रायपुर पासिंग की गाड़ी है. इसी एंबुलेंस से गांजे की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने एंबुलेंस की तलाशी के दौरान 364 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. जब्त गांजे की कीमत 36 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, एंबुलेंस की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है. गिरफ्तार आरोपी एंबुलेंस की मदद से नशे का कारोबार चला रहा था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने जब्त गांजे को ओडिशा से लाया था. आमानाका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

भिलाई में पांव पसार रहा है डायरिया, एक महिला की मौत कई गंभीर, स्वास्थ्य अमले के दावों पर उठे सवाल
ब्रेन मैपिंग ने उगला अंधे कत्ल का राज, 4 हत्यारे दो साल बाद गिरफ्तार
दुर्ग में सात साल की बच्ची को मिली पुलिस की नौकरी, जानिए पूरी कहानी

रायपुर: पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला रायपुर से सामने आया है. यहां 36 लाख के गांजे के साथ एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा शख्स फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. आरोपी एंबुलेंस से गांजा तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से एंबुलेंस और 364 किलो गांजा जब्त कर लिया है.

मुखबिर से मिली सूचना पर की गई कार्रवाई: रायपुर के आमानाका थाना अंतर्गत पुलिस को मुखबिर से गांजा तस्करी की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस बुधवार शाम को चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान 364 किलो गांजा पुलिस ने एंबुलेंस से जब्त कर लिया है. जब्त गांजे की कीमत 36 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने गांजे के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा शख्स मौके से फरार हो गया. तस्तर ये गांजा ओडिशा से लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में थे.

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने पाया कि आमानाका थाना अंतर्गत डूमर तालाब के पास चाणक्य स्कूल के मोड़ के पास एंबुलेंस खड़ी हुई थी. एंबुलेंस के वाहन चालक सूरज खुंटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गोलू चंद्रा नाम के आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है. -मयंक गुर्जर, सीएसपी, आजाद चौक

पुलिस की मानें तो जब्त की गई एंबुलेंस रायपुर पासिंग की गाड़ी है. इसी एंबुलेंस से गांजे की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने एंबुलेंस की तलाशी के दौरान 364 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. जब्त गांजे की कीमत 36 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, एंबुलेंस की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है. गिरफ्तार आरोपी एंबुलेंस की मदद से नशे का कारोबार चला रहा था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने जब्त गांजे को ओडिशा से लाया था. आमानाका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

भिलाई में पांव पसार रहा है डायरिया, एक महिला की मौत कई गंभीर, स्वास्थ्य अमले के दावों पर उठे सवाल
ब्रेन मैपिंग ने उगला अंधे कत्ल का राज, 4 हत्यारे दो साल बाद गिरफ्तार
दुर्ग में सात साल की बच्ची को मिली पुलिस की नौकरी, जानिए पूरी कहानी

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.