रायपुर: स्पंज आयरन खरीदने पर अच्छा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. राजधानी में गायत्री नगर, अवंती विहार में रहने वाले नरेश अंदानी ने 4 लोगों के खिलाफ खमारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
नरेश अंदानी स्टील रॉ मटेरियल का व्यवसाय करते हैं. उनके फर्म से हाईटेक एब्रेसिवस लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर शकुंतला देवी टेकरीवाल, पंकज टेकरीवाल, विनोद बाजोरिया और चारू कृष्ण गुप्ता ने नरेश अंदानी को अच्छा मुनाफा और तुरंत भुगतान करने का झांसा देकर लगभग 90 लाख रुपये के स्पंज आयरन की सप्लाई का ऑर्डर दिया था.
पढ़ें- 'किसानों की मेहनत का नहीं हुआ सम्मान तो हो सकती है आर्थिक नाकेबंदी'
इसके बाद 6 जुलाई से 8 अगस्त 2019 के बीच स्पंज आयरन की सप्लाई पर उन्होंने पैसा नहीं दिया. इसके बाद नरेश अंदानी ने खमारडीह थाना में 4 लोंगो के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया है.