रायपुर : प्लॉट में बाउंड्री वॉल बनवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए ठगने वाले ब्रिक्स कारोबारी के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज किया है. हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
पुलिस के मुताबिक न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी निवासी संदीप धौरानी ने 17 जून 2019 को कोर्ट में ब्रिक्स कारोबारी कैलाश हरचंदानी के खिलाफ परिवाद दायर किया था.
बाउंड्री वॉल बनवाने के नाम पर ठगे रुपए
रअसल, संदीप को बजाज कॉलोनी के पास स्थित 2200 वर्ग मीटर प्लॉट में बाउंड्री वॉल बनवानी थी. मार्च 2017 में संदीप ने फ्लाई एस ब्रिक्स बनाने वाले परिचित कैलाश हरचंदानी से इस बारे में बात की और उसने बाउंड्री वॉल बनवाने में डेढ़ लाख रुपए का खर्चा बताया.
पढ़ें :पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 59 जुआरी गिरफ्तार, 4.5 लाख रुपए जब्त
बताया जा रहा है कि आरोपी ने संदीप को झांसा देते हुए अपनी फैक्ट्री के बिकने और नई फैक्ट्री किराए पर लेने की बात कही. इसके बाद कैलाश ने संदीप से बैंक खाते में 70 हजार रुपए जमा करवाने और बची हुई राशि नकद देने की बात कही, जिस पर संदीप ने विश्वास कर रुपए दे दिए, लेकिन इसके बाद कैलाश ने संदीप का फोन उठाना बंद कर दिया और लगातार उसे झांसा देता रहा.