रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन है. 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू की जाएगी. सत्र के तीसरे दिन सदन में SIT और एक्सप्रेस वे का मुद्दा गूंजा. सदन में भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार SIT गठन करने वाली सरकार है. वहीं विपक्ष ने एक्सप्रेस-वे मामले में कार्रवाई नहीं कराने का आरोप लगाया है. साथ ही संबंधित अधिकारियों को निलंबत करने की मांग की है. सदन में आज गूंजेगा राशन कार्ड छपाई में अनिमियतता का मुद्दा. विधायक धर्मजीत सिंह लाएंगे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव.
बता दें कि राशनकार्ड की छपाई और वितरण में प्रदेशभर में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. विधानसभा में आज नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया देंगे सवालों का जवाब. वहीं जांजगीर जिले में अंग्रेजी और देसी शराब की बिक्री के संबंध में सवाल भी सदन में गूंजेगा.इस मामले पर जवाब वाणिज्य और उद्योग मंत्री कवासी लखमा देंगे.
ये होंगे प्रुमख सवाल
- कोंडागांव जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में कौन-कौन सी मोबाइल कंपनियों का टावर लगा है, क्या इन कंपनियों ने सरकार से अनुमति ली है.
- क्या राज्य में लगे सभी औद्योगिक ईकाई ईएसआई के दायरे में आते हैं. यदि हां तो जिलेवार संख्या बताइए. साथ ही ये भी बताएं कि नियम का पालन नहीं करने पर कब-कब कार्रवाई की गई है: अजय चंद्राकर
- क्या राजनांदगांव नगरीय निकाय में माड्यूलर शौचालय और डस्टबिन की खरीदी हुई. अगर हां तो किस एजेंसी से खरीदी की गई है: दलेश्वर साहू