ETV Bharat / state

बजट सत्र: शराबबंदी पर हंगामा, विपक्ष का आरोप- सरकार के संरक्षण में अवैध शराब की बिक्री - छत्तीसगढ़ बजट 2द20

बजट सत्र का चौथा दिन
बजट सत्र का चौथा दिन
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 8:24 AM IST

Updated : Feb 27, 2020, 4:03 PM IST

12:06 February 27

प्रश्नकाल खत्म. इसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू होगी.

सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने कहा कि देसी विदेशी शराब की खपत कम होना एक बड़ी कामयाबी है. वहीं बिना परमिट पर शराब बिक्री के मामले में गंभीरता दिखाते हुए अध्यक्ष चरण दास महंत ने मंत्री कवासी लखमा को एक उडनदस्ता की टीम बनाकर जांच करने का आदेश दिया है. 

11:57 February 27

जांच के दिए आदेश

सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने कहा कि देसी विदेशी शराब की खपत कम होना एक बड़ी कामयाबी है. वहीं बिना परमिट पर शराब बिक्री के मामले में गंभीरता दिखाते हुए अध्यक्ष चरण दास महंत ने मंत्री कवासी लखमा को एक उडनदस्ता की टीम बनाकर जांच करने का आदेश दिया है. 

11:50 February 27

आबकारी मंत्री से विपक्षी विधायकों के सवाल

विपक्षी विधायकों के सवाल पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि सरकार के पास आवेदन नहीं आता. आवेदन कंपनी के पास आता है और कंपनी शराब बेचती है. मांग के आधार पर शराब ली जाती है. इस पर विधायकों ने कहा कि हम सरकार से ही सवाल करेंगे. विधायकों ने कहा कि 170 कंपनियों में छत्तीसगढ़ की कितनी कंपनियां हैं, ये सरकार बताए. 

11:43 February 27

शराबबंदी को लेकर हंगामा

सदन में प्रश्नकाल के दौरान शराबबंदी को लेकर हंगामा हुआ है.  सदन में पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने बड़ा आरोप लगाया. चंद्राकर ने कहा कि सरकार के संरक्षण में अवैध शराब की बिक्री हो रही है.
 

11:41 February 27

शरबबंदी को लेकर हंगामा

सदन में प्रश्नकाल के दौरान शरबबंदी को लेकर हंगामा हुआ है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जब शराब पीने वाले बढ़ जाएंगे को खपत कम कैसे होगी. 

11:09 February 27

बजट सत्र की कार्यवाही शुरू

बजट सत्र की कार्यवाही शुरू.  राशनकार्ड की छपाई और वितरण, शराब की बिक्री को लेकर होगी चर्चा. 

07:47 February 27

बजट सत्र का चौथा दिन

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन है. 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू की जाएगी. सत्र के तीसरे दिन सदन में SIT और एक्सप्रेस वे का मुद्दा गूंजा. सदन में भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार SIT गठन करने वाली सरकार है. वहीं विपक्ष ने एक्सप्रेस-वे मामले में कार्रवाई नहीं कराने का आरोप लगाया है. साथ ही संबंधित अधिकारियों को निलंबत करने की मांग की है. सदन में आज गूंजेगा राशन कार्ड छपाई में अनिमियतता का मुद्दा.  विधायक धर्मजीत सिंह लाएंगे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव. 

बता दें कि राशनकार्ड की छपाई और वितरण में प्रदेशभर में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. विधानसभा में आज नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया देंगे सवालों का जवाब.  वहीं जांजगीर जिले में अंग्रेजी और देसी शराब की बिक्री के संबंध में सवाल भी सदन में गूंजेगा.इस मामले पर जवाब वाणिज्य और उद्योग मंत्री कवासी लखमा देंगे. 

ये होंगे प्रुमख सवाल 

  • कोंडागांव जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में कौन-कौन सी मोबाइल कंपनियों का टावर लगा है, क्या इन कंपनियों ने सरकार से अनुमति ली है.
  • क्या राज्य में लगे सभी औद्योगिक ईकाई ईएसआई के दायरे में आते हैं. यदि हां तो जिलेवार संख्या बताइए. साथ ही ये भी बताएं कि नियम का पालन नहीं करने पर कब-कब कार्रवाई की गई है: अजय चंद्राकर
  • क्या राजनांदगांव नगरीय निकाय में माड्यूलर शौचालय और डस्टबिन की खरीदी हुई. अगर हां तो किस एजेंसी से खरीदी की गई है: दलेश्वर साहू

12:06 February 27

प्रश्नकाल खत्म. इसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू होगी.

सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने कहा कि देसी विदेशी शराब की खपत कम होना एक बड़ी कामयाबी है. वहीं बिना परमिट पर शराब बिक्री के मामले में गंभीरता दिखाते हुए अध्यक्ष चरण दास महंत ने मंत्री कवासी लखमा को एक उडनदस्ता की टीम बनाकर जांच करने का आदेश दिया है. 

11:57 February 27

जांच के दिए आदेश

सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने कहा कि देसी विदेशी शराब की खपत कम होना एक बड़ी कामयाबी है. वहीं बिना परमिट पर शराब बिक्री के मामले में गंभीरता दिखाते हुए अध्यक्ष चरण दास महंत ने मंत्री कवासी लखमा को एक उडनदस्ता की टीम बनाकर जांच करने का आदेश दिया है. 

11:50 February 27

आबकारी मंत्री से विपक्षी विधायकों के सवाल

विपक्षी विधायकों के सवाल पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि सरकार के पास आवेदन नहीं आता. आवेदन कंपनी के पास आता है और कंपनी शराब बेचती है. मांग के आधार पर शराब ली जाती है. इस पर विधायकों ने कहा कि हम सरकार से ही सवाल करेंगे. विधायकों ने कहा कि 170 कंपनियों में छत्तीसगढ़ की कितनी कंपनियां हैं, ये सरकार बताए. 

11:43 February 27

शराबबंदी को लेकर हंगामा

सदन में प्रश्नकाल के दौरान शराबबंदी को लेकर हंगामा हुआ है.  सदन में पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने बड़ा आरोप लगाया. चंद्राकर ने कहा कि सरकार के संरक्षण में अवैध शराब की बिक्री हो रही है.
 

11:41 February 27

शरबबंदी को लेकर हंगामा

सदन में प्रश्नकाल के दौरान शरबबंदी को लेकर हंगामा हुआ है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जब शराब पीने वाले बढ़ जाएंगे को खपत कम कैसे होगी. 

11:09 February 27

बजट सत्र की कार्यवाही शुरू

बजट सत्र की कार्यवाही शुरू.  राशनकार्ड की छपाई और वितरण, शराब की बिक्री को लेकर होगी चर्चा. 

07:47 February 27

बजट सत्र का चौथा दिन

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन है. 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू की जाएगी. सत्र के तीसरे दिन सदन में SIT और एक्सप्रेस वे का मुद्दा गूंजा. सदन में भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार SIT गठन करने वाली सरकार है. वहीं विपक्ष ने एक्सप्रेस-वे मामले में कार्रवाई नहीं कराने का आरोप लगाया है. साथ ही संबंधित अधिकारियों को निलंबत करने की मांग की है. सदन में आज गूंजेगा राशन कार्ड छपाई में अनिमियतता का मुद्दा.  विधायक धर्मजीत सिंह लाएंगे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव. 

बता दें कि राशनकार्ड की छपाई और वितरण में प्रदेशभर में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. विधानसभा में आज नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया देंगे सवालों का जवाब.  वहीं जांजगीर जिले में अंग्रेजी और देसी शराब की बिक्री के संबंध में सवाल भी सदन में गूंजेगा.इस मामले पर जवाब वाणिज्य और उद्योग मंत्री कवासी लखमा देंगे. 

ये होंगे प्रुमख सवाल 

  • कोंडागांव जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में कौन-कौन सी मोबाइल कंपनियों का टावर लगा है, क्या इन कंपनियों ने सरकार से अनुमति ली है.
  • क्या राज्य में लगे सभी औद्योगिक ईकाई ईएसआई के दायरे में आते हैं. यदि हां तो जिलेवार संख्या बताइए. साथ ही ये भी बताएं कि नियम का पालन नहीं करने पर कब-कब कार्रवाई की गई है: अजय चंद्राकर
  • क्या राजनांदगांव नगरीय निकाय में माड्यूलर शौचालय और डस्टबिन की खरीदी हुई. अगर हां तो किस एजेंसी से खरीदी की गई है: दलेश्वर साहू
Last Updated : Feb 27, 2020, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.