रायपुर :पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने आज EOW के ऑफिस पहुंच कर रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और उनके संचालक मंडल और अन्य लोकसेवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने आरोप लगाया है कि विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष ने पद पर रहते हुए गलत तरीके से भूमि विनिमय और करोड़ों रुपये की हेरा-फेरी की है. साथ ही पूर्व में स्वीकृत लेआउट में भी परिवर्तन किया है. वहीं लेआउट में परिवर्तन कर कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण के तत्कालीन पदाधिकारी की ओर से इस तरह कई फैसलों को लेकर कुछ लोगों को अवैध लाभ पहुंचाया गया है.
पढ़े: जनसंपर्क का कोई मौका नहीं छोड़ रहे प्रत्याशी
किरणमई नायक ने आरोप लगाया है कि आरडीए के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जानबूझकर षड्यंत्र पूर्वक रायपुर विकास प्राधिकरण को नुकसान पहुंचाकर अवैध लाभ अर्जित किया है. उन्होंने इन सभी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.