ETV Bharat / state

मिशन 2023 के लिए कार्यकर्ताओं में जान फूंकने चली भाजपा, रमन बोले- कांग्रेस ने छग को ठगा - पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह

शुक्रवार को बीजेपी के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. शिविर के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य सरकार पर प्रदेश को ठगने का आरोप लगाया.

Raman Singh targeted Bhupesh government
पूर्व सीएम रमन सिंह
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 10:25 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दो साल बाद भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है. शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. इस दौरान रमन ने सरकार पर प्रदेश को छलने और ठगने का आरोप लगाया. रमन सिंह ने अटल जी की पंक्तियां अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

बीजेपी का मिशन 2023

छत्तीसगढ़ में सत्ता सरकार बदलने के बाद भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं में लगातार मायूसी देखी जा रही थी. अब भाजपा की प्रदेश टीम को नए सिरे से जोड़ने और उत्साह भरने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. भाजपा में नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को जवाबदारी दी गई है. वहीं पार्टी सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेर रही है. अब कार्यकर्ताओं को भी एकजुट करने के लिए प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

रमन ने कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, 'हम ऐसे दल के कार्यकर्ता हैं जिसका लक्ष्य ही राष्ट्र निर्माण है. राष्ट्र के लिए कार्य करना है, हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और हमें इस बात का गर्व है और यही विशेषता हमें अन्य राष्ट्रीय दलों से अलग करती है. हम सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि सेवा के लिए कार्य करते हैं. सत्ता परिवर्तन सब चाहते हैं पर हम व्यवस्था परिवर्तन के साथ-साथ राष्ट्र को विश्व पटल पर समृद्ध शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए कार्य कर रहे हैं.'

'हमने इंदिरा का दमन सहा, राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया'

रमन ने कहा कि, अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा यह मूल मंत्र भाजपा के पितृ पुरुष अटल बिहारी जी ने भाजपा के मुंबई अधिवेशन में दिया था. उस मूल मंत्र के साथ भाजपा की यही यात्रा आज भी जारी है. हमारे कार्यकर्ता सिर्फ जेल ही नहीं गए लाठी ही नहीं खाई बल्कि हजारों कार्यकर्ताओं ने अपना बलिदान भी दिया है. हमने आपातकाल की यात्रा भी झेली है. इंदिरा गांधी के दमन को देखा है, एक लंबा संघर्ष रहा है हमारे नेताओं का जनसंघ से लेकर भाजपा तक और राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष तक.

VIDEO: नगर निगम की सामान्य सभा में बॉडी बिल्डिंग का वीडियो देखने में मस्त बीजेपी पार्षद

बघेल सरकार पर साधा निशाना

रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के राजनीतिक हालात को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ केवल छला ही नहीं गया बल्कि पूरी तरह से ठगा गया है. 50,000 रुपए तक इलाज के लिए बना स्मार्ट कार्ड छीन लिया गया, 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया. सीमेंट के रेट के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हो ग. इसमें छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है जिसने 1 रुपए में चावल दिया, नमक दिया, अनेक विकास कार्य किए है. केंद्र सरकार की अनेक योजनाएं छत्तीसगढ़ के हित में चल रही थी लेकिन कांग्रेस की प्रदेश सरकार आने के बाद सब बंद हो गई.

'व्यवस्था परिवर्तन करने को लेकर भाजपा काम करती है'

प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा कि भाजपा समय-समय पर इस तरह से प्रशिक्षण का आयोजन करती रही है. मंडल स्तर पर जाकर प्रशिक्षण प्राप्त पदाधिकारी अन्य लोगों को प्रशिक्षण देंगे. सिर्फ सत्ता नहीं, व्यवस्था परिवर्तन करने को लेकर भाजपा काम करती है. प्रशिक्षण के पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,संगठन महामंत्री पवन साय और संगठन के वरिष्ठ नेता राम प्रताप सिंह उपस्थित रहे.

बीजेपी में देखी जा रही मायूसी

छत्तीसगढ़ में सत्ता सरकार बदलने के बाद भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं में लगातार मायूसी देखी जा रही थी. अब भाजपा की प्रदेश टीम को नए सिरे से जोड़ने और उत्साह भरने के लिए लगातार काम किया जा रहा है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दो साल बाद भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है. शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. इस दौरान रमन ने सरकार पर प्रदेश को छलने और ठगने का आरोप लगाया. रमन सिंह ने अटल जी की पंक्तियां अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

बीजेपी का मिशन 2023

छत्तीसगढ़ में सत्ता सरकार बदलने के बाद भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं में लगातार मायूसी देखी जा रही थी. अब भाजपा की प्रदेश टीम को नए सिरे से जोड़ने और उत्साह भरने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. भाजपा में नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को जवाबदारी दी गई है. वहीं पार्टी सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेर रही है. अब कार्यकर्ताओं को भी एकजुट करने के लिए प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

रमन ने कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, 'हम ऐसे दल के कार्यकर्ता हैं जिसका लक्ष्य ही राष्ट्र निर्माण है. राष्ट्र के लिए कार्य करना है, हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और हमें इस बात का गर्व है और यही विशेषता हमें अन्य राष्ट्रीय दलों से अलग करती है. हम सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि सेवा के लिए कार्य करते हैं. सत्ता परिवर्तन सब चाहते हैं पर हम व्यवस्था परिवर्तन के साथ-साथ राष्ट्र को विश्व पटल पर समृद्ध शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए कार्य कर रहे हैं.'

'हमने इंदिरा का दमन सहा, राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया'

रमन ने कहा कि, अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा यह मूल मंत्र भाजपा के पितृ पुरुष अटल बिहारी जी ने भाजपा के मुंबई अधिवेशन में दिया था. उस मूल मंत्र के साथ भाजपा की यही यात्रा आज भी जारी है. हमारे कार्यकर्ता सिर्फ जेल ही नहीं गए लाठी ही नहीं खाई बल्कि हजारों कार्यकर्ताओं ने अपना बलिदान भी दिया है. हमने आपातकाल की यात्रा भी झेली है. इंदिरा गांधी के दमन को देखा है, एक लंबा संघर्ष रहा है हमारे नेताओं का जनसंघ से लेकर भाजपा तक और राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष तक.

VIDEO: नगर निगम की सामान्य सभा में बॉडी बिल्डिंग का वीडियो देखने में मस्त बीजेपी पार्षद

बघेल सरकार पर साधा निशाना

रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के राजनीतिक हालात को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ केवल छला ही नहीं गया बल्कि पूरी तरह से ठगा गया है. 50,000 रुपए तक इलाज के लिए बना स्मार्ट कार्ड छीन लिया गया, 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया. सीमेंट के रेट के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हो ग. इसमें छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है जिसने 1 रुपए में चावल दिया, नमक दिया, अनेक विकास कार्य किए है. केंद्र सरकार की अनेक योजनाएं छत्तीसगढ़ के हित में चल रही थी लेकिन कांग्रेस की प्रदेश सरकार आने के बाद सब बंद हो गई.

'व्यवस्था परिवर्तन करने को लेकर भाजपा काम करती है'

प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा कि भाजपा समय-समय पर इस तरह से प्रशिक्षण का आयोजन करती रही है. मंडल स्तर पर जाकर प्रशिक्षण प्राप्त पदाधिकारी अन्य लोगों को प्रशिक्षण देंगे. सिर्फ सत्ता नहीं, व्यवस्था परिवर्तन करने को लेकर भाजपा काम करती है. प्रशिक्षण के पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,संगठन महामंत्री पवन साय और संगठन के वरिष्ठ नेता राम प्रताप सिंह उपस्थित रहे.

बीजेपी में देखी जा रही मायूसी

छत्तीसगढ़ में सत्ता सरकार बदलने के बाद भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं में लगातार मायूसी देखी जा रही थी. अब भाजपा की प्रदेश टीम को नए सिरे से जोड़ने और उत्साह भरने के लिए लगातार काम किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 6, 2020, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.