ETV Bharat / state

राजीव गांधी किसान न्याय योजना: रमन सिंह के खाते में आए 26612 रुपए

author img

By

Published : May 23, 2020, 3:10 PM IST

Updated : May 23, 2020, 4:42 PM IST

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को 26 हजार 612 रुपए मिले हैं. बताया जा रहा है कि रमन सिंह के बेटे और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के भी खाते में राशि पहुंची है.

Former CM Raman Singh
पूर्व सीएम रमन सिंह

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 21 मई को 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' लॉन्च की थी. इस योजना इसलिए शुरू की गई, जिससे किसानों को मदद और उनकी उपज की सही कीमत मिल सके. इस योजना के तहत पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को 26 हजार 612 रुपए मिले हैं. बताया जा रहा है कि रमन सिंह के बेटे और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के भी खाते में राशि पहुंची है.

rajiv-gandhi-kisan-nyay-yojana
भाजपा नेताओं की लिस्ट

इसके अलावा प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर और पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री लता उसेंडी के खाते में भी राशि गई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ये लिस्ट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के खाते में भी 25 हजार रुपए पहुंचे हैं.

गुरुवार को इसकी पहली किस्त के रूप में 1500 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई. इससे प्रदेश के 19 लाख किसानों को 5700 करोड़ रुपए की राशि चार किस्तों में सीधे उनके खातों में दी जाएगी. 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' का एलान भूपेश सरकार ने बजट के दौरान किया था.

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 21 मई को 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' लॉन्च की थी. इस योजना इसलिए शुरू की गई, जिससे किसानों को मदद और उनकी उपज की सही कीमत मिल सके. इस योजना के तहत पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को 26 हजार 612 रुपए मिले हैं. बताया जा रहा है कि रमन सिंह के बेटे और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के भी खाते में राशि पहुंची है.

rajiv-gandhi-kisan-nyay-yojana
भाजपा नेताओं की लिस्ट

इसके अलावा प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर और पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री लता उसेंडी के खाते में भी राशि गई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ये लिस्ट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के खाते में भी 25 हजार रुपए पहुंचे हैं.

गुरुवार को इसकी पहली किस्त के रूप में 1500 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई. इससे प्रदेश के 19 लाख किसानों को 5700 करोड़ रुपए की राशि चार किस्तों में सीधे उनके खातों में दी जाएगी. 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' का एलान भूपेश सरकार ने बजट के दौरान किया था.

Last Updated : May 23, 2020, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.