रायपुर: प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 314 नए मरीजों की पहचान हुई है. कोरोना ने अब राजनीतिक गलियारों में पैर पसारना शुरू कर दिया है. बुधवार को सबसे ज्यादा रायपुर में 135 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसमें छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी और उनके परिवार के 4 सदस्य भी शामिल हैं. इससे पहले BJP और कांग्रेस के प्रवक्ताओं में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. आए दिन सैकड़ों नए मरीजों की पहचान हो रही है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में पूर्ण लॉकडाउन और कई जिलों में आंशिक लॉकडाउन लागू किया गया है. स्वास्थ्यकर्मी, नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान, पुलिसकर्मी जैसे कोरोना वॉरियर्स भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं. शासन और प्रशासन मामले को लेकर चिंतित है.
पढ़ें: माता कौशल्या की जन्मभूमि चंदखुरी में जल्द होगा भव्य मंदिर का निर्माण- सीएम भूपेश बघेल
बुधवार के मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमण के कुल आंकड़ा 8 हजार 600 पहुंच गया है. इनमें से 5 हजार 636 लोग कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं. वहीं 2 हजार 914 संक्रमित मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. बुधवार को 4 लोगों की मौत भी हुई है. छत्तीसगढ़ में मौत का आंकड़ा 50 पर पहुंच गया है.