रायपुर: रायपुर में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. गुरुवार दोपहर से देर रात तक यहां बारिश होती रही. जिसमें कई इलाकों में जल जमाव हो गया. सेजबहार और धनेली में कई लोग बाढ़ में फंस गए. यहां एक ही परिवार के 6 लोगों का रेस्क्यू एसडीआरएफ की टीम ने किया. धनेली क्षेत्र में कुल 60 लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए थे. इन दोनों इलाके से SDRF की टीम ने 45 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है.
शुक्रवार सुबह SDRF ने रायपुर में चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन: गुरुवार से लगातार रायपुर में बारिश हो रही थी. शुक्रवार को बारिश में थोड़ी रुकावट देखी गई. इस दौरान शुक्रवार को एसीडीआरएफ की टीम ने रायपुर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. यहां पर 60 लोगों के बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिली थी. लेकिन जब एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची तो केवल 45 लोग ही मिले. इन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भी भारी बारिश हुई. जिससे जिले के कई इलाकों में बाढ़ आ गई.नवागढ़ में सितंबर के दौरान सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई.
छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी (Rain Alert Issued In Chhattisgarh): मौसम विभाग ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट 24 घंटे के लिए जारी किया गया है. इस अलर्ट में 15 सितंबर से 16 सितंबर की सुबह तक बारिश की संभवाना जताई गई है. इस दौरान दुर्ग, बालोद और राजनांदगांव में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ के कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बमेतरा, कबीरधाम, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.